महाप्रबन्धक विपिन कुमार

इस दीपावली जिला उद्योग केन्द्र से खरीदें ऐपण और ईको फ्रैंडली उत्पाद, जल्द लगेगी प्रदर्शनी

उत्तराखण्ड ऐपण कला कारोबार ट्रेनिंग ताजा खबर नैनीताल समाज स्वरोजगार हथकरघा हस्तशिल्प
खबर शेयर करें

प्रदर्शनी की तैयार में जुटा विभाग और नयना देवी ग्रोथ सेन्टर की महिलाएं
हल्द्वानी। जिला उद्योग केन्द्र हल्द्वानी के अफसरों की मंशा है कि इस दीपावली स्वरोजगारी बेहतर तरीके से दीपावली मनाएं। स्वरोजगारियों के उत्पादों की अधिक बिक्री हो इसके लिए जल्द ही जिला उद्योग केन्द्र परिसर हल्द्वानी में हस्तनिर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। प्रदर्शनी में ऐपण की बेहद खूबसूरत हस्तनिर्मित ऐपण पेंटिंग और ईको फ्रैंडली जूट के बैग खरीददारों को उपलब्ध कराए जाएंगे। जूट बैग भी विभिन्न डिजाइनों में होने के साथ ही ऐपण के आकर्षक डिजाइनों में तैयार कराए गए हैं।
जिला उद्योग केन्द्र हल्द्वानी के महाप्रबन्धक विपिन कुमार ने बताया कि वर्तमान समय स्वरोजगार का है। लोग भी हस्तनिर्मित उत्पाद खरीदने के साथ ही पर्यावरण को नुकसान न पहुंचाने वाले उत्पाद खरीदना चाहते हैं। ऐसे में जिला उद्योग केन्द्र स्वरोजगारियों के उत्पादों की बिक्री बढ़ाने और लोगों को एक ही स्थान पर हस्तनिर्मित उत्पाद और ईको फ्रैंडली उत्पाद उपलब्ध कराने की तैयारी कर रहा है। बताया कि जिला उद्योग केन्द्र परिसर में स्थित नयना देवी ग्रोथ सेन्टर से जुड़ी महिलाएं इन दिनों ऐपण के आकर्षक डिजाइन बनाने के साथ ही जूट के बैग भी बना रही हैं। जूट के बैग में ऐपण के डिजाइन को भी शामिल किया गया है। जबकि ऐपण डिजाइन से भी विभिन्न उत्पाद तैयार किए गए हैं। बताया कि हस्तनिर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी जिला उद्योग केन्द्र परिसर में ही लगाई जाएगी। इसके लिए जोर शोर से तैयारियां की जा रही हैं।
जिला उद्योग केन्द्र के प्रबन्धक सुनील कुमार पंत ने बताया कि ऐपण और जूट बैग विभाग से प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं और युवतियों ने तैयार किए हैं। उन्होंने हस्तनिर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी में अधिकाधिक लोगों से पहुंचकर स्वरोजगारियों के उत्साहवर्धन के लिए अधिकाधिक उत्पाद खरीदने का आह्वान किया है।

Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *