विभाग ने सरकार से 7.95 करोड़ की मांग की
भीमताल। भीमताल बाईपास निर्माण की दिशा में लोनिवि ने एक और कदम बढ़ा लिया है। बाईपास चैर्ड़ीकरण का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेज दिया है। इसके लिए विभाग ने सरकार से 7.95 करोड़ की मांग की है। बाईपास चैड़ीकरण होने से जाम की समस्या से लोगों को छुटकारा मिलेगा। साथ ही पर्यटन कारोबारियों को भी लाभ मिलेगा।
भवाली लोक निर्माण विभाग ने भीमताल बाईपास चैड़ीकरण के लिए 7.95 करोड़ रुपये का प्रस्ताव शासन को भेज दिया है।
लोनिवि के अधिशासी अभियंता मोहन तिवारी का कहना है कि भीमताल बाईपास पर जाम की समस्या बनी रहती है। जाम की समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए विधायक राम सिंह कैड़ा और लोनिवि सचिव पंकज पांडे की ओर से प्रस्ताव तैयार कर शासन भेजने के निर्देश दिए थे। कहा कि शासन से धनराशि स्वीकृत होते ही बाईपास चैड़ीकरण का काम शुरू किया जाएगा। विधायक राम सिंह कैड़ा ने बताया कि बाईपास चैड़ीकरण से जाम की समस्या से निजात मिलेगी।