पौधरोपण करते प्रोफेसर

पांचवी पुण्यतिथि पर प्रो यशपाल सिंह पांगती को दी श्रद्धांजलि

उत्तराखण्ड ताजा खबर नैनीताल

कुलपति रावत ने की प्रो पांगती के शोध कार्यो की प्रशंसा
नैनीताल। पांचवी पुण्यतिथि पर कुविवि के पूर्व प्रो यशपाल सिंह पांगती को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर प्रो वाईपीएस पांगती रिसर्च फाउंडेशन की ओर से राष्ट्रीय वेबिनर का आयोजन किया गया जिसमें पर्यावरण चुनौती और समाधान विषय पर चर्चा हुई।
मुख्य अतिथि कुलपति प्रो दीवान सिंह रावत ने कहा की गुरु शिष्य परंपरा नए ज्ञान का सृजन करती है। उन्होंने प्रो पांगती को श्रद्धासुमन अर्पित किए तथा कहा के पौधो की जानकारी एवं संरक्षण जरूरी है। प्रो रावत ने प्री पांगती के शोध कार्यों की प्रशंसा की तथा उनके बनाए हर्बेरियम को पूर्ण स्थापित करने का वायदा किया।
डा. एमएस दुग्ताल ने कहा कि इंसान को अपना जीवन दिन के नियमों से चलाना चाहिए। सुबह गर्म पानी पीना, सुगर कम खाना और घूमना जरूरी है जिससे वहे स्वस्थ रहे तथा बेहतर कार्य कर सके। प्रो जीएस तितियाल ने कहा आंखंे सुंदरतम रचनाएं हंै जिनसे संसार दिखता है, इनका ध्यान रखना जरूरी है।

पंडित गोविंद बल्लभ पंत पर्यावरण संस्थान के निदेशक प्रो सुनील नौटियाल ने जलवायु परिवर्तन, नदियों के रख रखाव, जैव विविधता संरक्षण के साथ टेक्नोलॉजी के विकास पर सबका ध्यान आकर्षित किया तथा कहा की प्रबंधन जरूरी है।
डा. वाईपीएस पांगती मेमोरियल व्याख्यान देते हुए प्रो एस पी खुल्लर ने हिमालयन फर्न, पांगती गार्ज किलबरी तथा हिमालय के पर्यावरण विषय पर व्यापक प्रकाश डाला। संचालन करते हुए महासचिव प्रो ललित तिवारी ने प्रो वाई पी एस पांगती का जीवन वृत्त प्रस्तुत किया।

अध्यक्ष डा बीएस कालाकोटी ने सभी का स्वागत तथा डा. मीना पांडे पुणे ने फाउंडेशन की तरफ से धन्यवाद किया। पूर्व निदेशक वाइल्ड लाइफ संस्थान प्रो जीएस रावत तथा पूर्व निदेशक एचएफआरआई शिमला डा. एसएस सामंत ने कहा की हिमालय को सतत विकास में संरक्षित करना है।

इनको मिलेगा 2023 का वाईपीएस पांगती मेमोरियल अवार्ड
प्रो पांगती रिसर्च फाउंडेशन अध्यक्ष डा बहादुर सिंह कालाकोटी ने 2023 के लिए डॉक्टर वाईपीएस पांगती मेमोरियल अवार्ड के लिए उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रो एसपी खुल्लर प्रोफेसर एमिरेटस पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़, डा. एमएस दुग्ताल फिजिशियन बीडी पांडे हॉस्पिटल नैनीताल तथा प्रो जीएस तितियाल आई स्पेशलिस्ट सुशीला तिवारी अस्पताल को दिये जाने की घोषणा की। ससे पूर्व प्रो पांगती की याद में डीएसबी में देवदार का पौधा लगाया गया। इस मौके पर जिसमें प्रो ललित तिवारी, डा. नवीन पांडे, डा. हेम जोशी, डा. हर्ष चैहान, विशाल बिष्ट, गीतांजलि उपाध्याय शामिल हुए।

कार्यक्रम के ये रहे प्रतिभागी
आज वेबिनार में वक्ताओं ने प्रो पांगती के सरल व्यक्तित्व तथा समर्पित कार्य पर भी प्रकाश डाला। कार्यक्रम में प्रो उमा मेलकानिया, डा. एनएस बनकोटी, डा. जीसी जोशी, प्रो गीता तिवारी, प्रो नीलू लोधियाल, प्रो एलएस लोधियाल, डा. पूनम, डा. सुरभि, डा. बीएस अधिकारी, प्रो भावना पांडे,दिव्या, गीतांजलि, डा. हर्ष चैहान, प्रो एससी सती, डा. नवीन पांडे, डा. एससी पंत, डा. हरमिंदर सिंह, डा. गजेंद्र सिंह, डा. मनीष बेलवाल, डा. जीसीएस नेगी, डा. आईडी भट्ट, बीडी सुयाल रिटायर्ड पीसीसीएफ हिमाचल, प्रो अनिल जोशी अल्मोड़ा, डा. तनुजा पांगती सहित 100 से ज्यादा प्रतिभागी देश के विभिन्न भागों से शामिल रहे।

Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *