प्रस्तुति देते कलाकार

नैनीताल विंटर कार्निवाल का रंगारंग आगाज

उत्तराखण्ड ताजा खबर नैनीताल

नैनीताल। नैनीताल विंटर कार्निवाल का रंगारंग आगाज शुक्रवार को नैनीताल में तल्लीताल से माल रोड होते हुये मल्लीताल फ्लैट्स तक झांकी मार्च के साथ हुआ। कार्निवाल का शुभारम्भ बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक संजीव आर्या व जिलाधिकारी/मुख्य संयोजक कार्निवाल दीपेन्द्र कुमार चौधरी द्वारा तल्लीताल डांठ से हरी झण्डी दिखाकर किया गया।

उधर झील में सजी नावों द्वारा प्रदर्शन किया गया।
तल्लीताल से कार्निवाल मार्च 12.30 बजे विभिन्न सांस्कृतिक दलों, स्कूली बच्चों व झांकियों के साथ शुरू हुआ। मार्च झांकियां माल रोड से होते हुये पर्यटन कार्यालय के समीप मुख्य अतिथि विधायक संजीव आर्य व जिलाधिकारी दीपेन्द्र कुमार ने झांकी का अवलोकन किया।

प्रस्तुति देते कलाकार
प्रस्तुति देते कलाकार

झांकी में शामिल कलाकारों, सांस्कृतिक दलों, बैन्ड द्वारा अपने हुनर का प्रर्दशन किया। कार्निवाल झांकी में छोलिया नृत्य के साथ ही आर्मी व पीएसी बैंन्ड, रं समुदाय का नृत्य, सिक्ख समुदाय की झांकी, व विभिन्न स्कूल बच्चों के गीत एवं नृत्य विशेष आर्कषण का केन्द्र रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ करते अतिथि
कार्यक्रम का शुभारंभ करते अतिथि
प्रस्तुति देते कलाकार
प्रस्तुति देते कलाकार

कार्निवाल में मुख्य विकास अधिकारी प्रकाश चन्द्र, एडीएम हरवीर सिंह, बीएल फिरमाल, एसडीएम अभिषेक रोहिला, प्रमोद कुमार, अशोक जोशी, मुख्य शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता, जिला शिक्षा अधिकारी एचएल गौतम, गोपाल स्वरूप, महाप्रबंधक केएमवीएन त्रिलोक सिंह मर्ताेलिया, सीओ विजय थापा, अधिशासी अधिकारी राहिताश शर्मा, भानु पंत, दिग्विजय सिंह बिष्ट, कुंदन सिंह बिष्ट, संजय वर्मा सोनू बिष्ट, दयाकिशन पोखरिया, अरविन्द पडियार, राकेश नैनवाल, बिमला बिष्ट, बहादुर सिंह रौतेला सहित अनेक गणमान्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *