खेल मंत्री रेखा आर्या ने किया लोकार्पण, जल्द शुरू होगा पर्वतारोहण का प्रशिक्षण
मुनस्यारी(पिथौरागढ़)। शुक्रवार को खेल एवं युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्या ने मुनस्यारी में स्थित पंडित नैन सिंह सर्वेयर पर्वतारोहण ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि मुझे यह बताते हुए बेहद खुशी है कि मुनस्यारी जैसे खूबसूरत इलाके में एडवेंचर ट्रेनिंग के लिहाज से इस बेहद मुफीद इंस्टीट्यूट की खेल विभाग के तहत नींव रखी गई जिसका की आज विधिवत लोकार्पण किया गया है। निश्चित ही साहसिक पर्यटन के क्षेत्र में यह संस्थान एडवेंचर टूरिज्म के शौकीनों के लिए मील का पत्थर साबित होगा, जहां वह अब प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे। इस इंस्टीटूट के जरिये हम उत्तराखंड में ट्रेनिंग और प्रशिक्षण के क्षेत्र में नया आयाम स्थापित करेंगे। साथ ही पंडित नैन सिंह पर्वतारोहण शिक्षण संस्थान में खेल विभाग जल्द ही कई बड़े एडवेंचर कोर्सेज और पर्वतारोहण का प्रशिक्षण शुरू करेगा जिसका लाभ साहसिक पर्यटन के शौकीनों को प्राप्त होगा।
इस दौरान मंत्री ने सस्थान का निरीक्षण भी किया और संबंधित अधिकारियों को व्यवस्थाओं को और अधिक दुरुस्त करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर गिरीश जोशी, निदेशक खेल एवं युवा कल्याण जितेंद्र सोनकर, उपनिदेशक, शक्ति सिंह, दुर्गा प्रसाद, हीरा चिराल, जिला क्रीड़ा अधिकारी आदि उपस्थित रहे।