किट देतीं मंत्री रेखा आर्या

बेटियों को प्रोत्साहित करना हमारा दायित्व: रेखा

उत्तराखण्ड ताजा खबर नैनीताल

61 लाभार्थियों को महालक्ष्मी किट देकर किया सम्मानित
हल्द्वानी। नगर निगम सभागार में प्रदेश की महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट का वितरण किया गया। कार्यक्रम में 61 लाभार्थियों को महालक्ष्मी किट देकर सम्मानित किया गया।
लाभार्थियों को सम्बोधित करते हुये मंत्री आर्या ने कहा कि हमंे बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए दोहरी मानसिकता को खत्म करना होगा। उन्होंने कहा कि प्रकृति एवं संविधान ने समानता का संदेश दिया है इसलिए बेटियों को प्रोत्साहित करना हमारा दायित्व है। मंत्री आर्या ने कहा प्रदेश व जनपदों मंे लैंगिक सुधार करने की और जरूरत है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड देश का आठवां राज्य है जहां प्रति हजार बालकों पर बालिकाओं का अनुपात 960 है।
उन्होने कहा ग्रामीण क्षेत्रों मे प्रसव के दौरान महिलाओ को काफी परेशानी होती है। सरकार ने इस दूरी को कम किया है।उन्होने कहा लक्ष्मी जब घरों मे आती है हमें उसका स्वागत करना चाहिए, मां और बेटी स्वस्थ होगी तभी प्रदेश व राष्ट्र का विकास होगा। उन्होने कहा जब घर मे बेटी पैदा होती है तो मां-बाप के दिल मे कोई शिकन नही होनी चाहिए सरकार सदैव उनके साथ है।
उन्होंने कहा कोरोना-19 के दौरान जिन बच्चों के माता-पिता या उनके अभिभावक की मृत्यु हो गई थी। सरकार द्वारा वात्सल्य योजना से प्रदेशभर मेे अब तक 2500 बच्चो को तीन हजार रुपये आर्थिक सहायता तथा 21 वर्ष तक भरण पोषण भत्ता प्रदान साथ ही 5 प्रतिशत क्षैजिज आरक्षण प्रदान कर रही है। इसके साथ ही आंगनबाडी केन्द्रों मे सरकार द्वारा कुपोषित बच्चों को कुपोषण से मुक्ति हेतु पौष्टिक आहार प्रदान किया जा रहा है।
अपने सम्बोधन में मेयर डा. जोगेन्द्र पाल सिह रौतेला ने कहा मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट योजना से हम प्रसवोपरांत माता व कन्या शिशु के पोषण के अतिरिक्त देखभाल और लैंंिगक असमानता दूर करने के उद्देश्य से यह योजना संचालित की गई है। उन्होने कहा नवजात का स्वस्थ होना अति आवश्यक है। श्री रौतेला ने कहा हमें दोहरी मानसिकता के साथ ही सामाजिक सोच बदलनी होगी। हमे बेटियों को अच्छी शिक्षा के साथ ही अन्य क्षेत्रों मे आत्मनिर्भरता के लिए कार्य करने होंगे।
कार्यक्रम में अध्यक्ष जिला पंचायत बेला तोलिया, ब्लाक प्रमुख रूपा देवी, जिला कार्यक्रम अधिकारी अनुलेखा बिष्ट, जिला प्रोवेशन अधिकारी व्योमा जैन, सीडीपीओ चम्पा कोठारी, रेनु मर्तोलिया, डा. जेड ए वारसी के अलावा मातृ शक्ति एवं लाभार्थी मौजूद थे।

Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *