रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करते बच्चे

भीमताल में युवा महोत्सव में रंगारंग कार्यक्रमों ने बांधा समां

उत्तराखण्ड ताजा खबर नैनीताल न्यूज डायरी रीडर कार्नर लोकल न्यूज़ सिटी न्यूज
खबर शेयर करें

लोक नृत्य में विकास खण्ड रामगढ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया
भीमताल। युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल द्वारा आयोजित युवा महोत्सव 2023-24 का मुख्य अतिथि अध्यक्ष जिला पंचायत बेला तोलिया ने भीमताल स्थित शीतजल मात्स्यकी अनुसंाधन केन्द्र में दीप प्रज्वलित कर युवा महोत्सव का आगाज किया।
बतौर मुख्य अतिथि बेला तोलिया ने कहा कि युवा महोत्सव की प्रेरणा स्वामी विवेकानन्द जी के जीवन दर्शन से मिलती है। वे सभी युवाओं के आदर्श थे। युवाओं को उनकी जीवन शैली से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ना होगा। उन्होंने कहा कि किसी भी जनपद की पहचान उसकी भाषा, बोली एवं परिवेश से होती है।
युवा महोत्सव में सभी विकासखण्डों के युवाओं द्वारा लोक नृत्य, लोक गीत व सास्कृतिक, एकांकी, शास्त्रीय नृत्य, हारमोनियम लाइट व गिटार प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में लोक नृत्य में विकास खण्ड रामगढ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार विकास खण्ड हल्द्वानी द्वितीय, विकास खण्ड ओखलकाण्डा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लोक गीत समूहिक में विकास खण्ड हल्द्वानी प्रथम, विकास खण्ड ओखलकाण्डा तृतीय स्थान, एंकाकी में विकास खण्ड हल्द्वानी प्रथम, विकास खण्ड कोटाबाग, द्वितीय तथा विकास खण्ड धारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य अनिल चनौतियॉ, डीएसटीओ डॉ. मुकेश नेगी, जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रतीक जोशी, अशोक कुमार, डॉ. दीपा जोशी, अमृत कुमार, क्षेत्रीय युवा समिति अध्यक्ष महावीर, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी डीएन काण्डपाल, दीपक मेहता, प्रधान सहायक लीलाधर भट्ट, दिवांकर रावत के साथ ही स्थानीय जनता उपस्थित थी।

 

Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *