कार्यक्रम के दौरान मौजूद अधिकारी व प्रशिक्षणार्थी

पेपर बैग, फाइल और लिफाफे बनाने का प्रशिक्षण शुरू

उत्तराखण्ड ताजा खबर नैनीताल स्वरोजगार हुनर

बड़ौदा ग्रामीण विकास संस्थान महिला समूह सदस्यों को दे रहा है प्रशिक्षण
हल्द्वानी। बड़ौदा ग्रामीण विकास संस्थान की ओर से स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को पेप कवर लिफाफे और फाइल बनाने का प्रशिक्षण शुरू हो गया है। दस दिवसीय प्रशिक्षण के पहले दिन पिरूल और ऊन से राखी बनाने के बारे में भी बताया गया।
बड़ौदा आरसेटी के निदेशक प्रदीप सिंह यर्सो ने बताया कि ग्राम डूंगरपुर, हल्दूचैड़ में आयोजित दस दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ सहायक परियोजना निदेशक चन्द्रा फत्र्याल, अग्रणी जिला प्रबंधक बीएस चैहान, बीडीओ हल्द्वानी दीवान सिंह कन्याल, एबीडीओ किरन पांडे, ब्लाक मिशन मैनेजर लता सुयाल आदि ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर एपीडी चन्द्रा फत्र्याल ने प्रशिक्षणार्थियों को स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया। अग्रणी जिला प्रबंधक बीएस चैहान ने प्रशिक्षणार्थियों से वित्तीय लेनदेन में सावधानी बरतने को कहा।
निदेशक प्रदीप यर्सो ने बताया कि दस दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न प्रकार के उपयोगी पेपर बैग, फाइल और लिफाफे बनाना का प्रशिक्षण दिया जाएगा। साथ ही राखी पर्व को देखते हुए पिरूल, ऊन व अन्य सामग्री से राखी बनाने का भी प्रशिक्षण महिलाओं को दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *