पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर की गई चर्चा
हल्द्वानी। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधरोपण करने के साथ ही उनके संरक्षण का भी संकल्प लिया गया।
शीशमहल काठगोदाम स्थित बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान के निदेशक प्रदीप सिंह यर्सो ने बताया कि संस्थान की ओर से भीमताल ब्लाक के ज्योलीगांव में स्वयं सहायता समूहों से जुउ़ी प्रशिक्षण और अचार, पापड़ व मसाला पाउडर बनाने का प्रशिक्षण ले रही महिलाओं के सहयोग से पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर फलदार और छायादार पौध लगाने के साथ ही उनके संरक्षण का भी संकल्प लिया गया। बताया कि इस दौरान प्रशिक्षणार्थियों को हमारे जीवन में पर्यावरण के योगदान और पौधरोपण के महत्व की विस्तार से जानकारी दी गई। सभी प्रशिक्षणार्थियों ने पौधों के संरक्षण का भी संकल्प लिया। इस दौरान स्टाफ के तमाम लोगों के साथ ही प्रशिक्षणार्थी मौजूद थे।
