नाम वापसी के अंतिम दिन एक ने नाम लिया वापस
बागेश्वर। बागेश्वर विधानसभा उपचुनाव के मैदान में पाँच प्रत्याशियों के बीच मुकाबला होगा। उपचुनाव में छह प्रत्याशियों द्वारा नामांकन कराया गया था। 21 अगस्त को नाम वापसी के दिन जगदीश चन्द्र (प्रत्याशी निर्दलीय) ने अपना नाम वापस लिया। इसके बाद अब उप निर्वाचन में पार्वती दास (भाजपा), बसंत कुमार (कांग्रेस) भगवती प्रसाद त्रिकोटि (सपा ), अर्जुन देव (यूकेडी) तथा उपपा के भगवत कोहली कुल पांच प्रत्याशी मैदान में रह गए हैं।