logo

रजिस्ट्री के दस्तावेज तैयार न करने वाले दस्तावेज लेखकों को एडीएम की चेतावनी

उत्तराखण्ड ताजा खबर नैनीताल
खबर शेयर करें

कहा, पक्षकारों के विलेख तैयार करने में इंकार करने पर होगी अनुशासनात्मक कार्रवाई
हल्द्वानी। अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्वला निबंधक नैनीताल फिंचाराम द्वारा हल्द्वानी, कालाढूंगी और लालकुआं तहसील के समस्त दस्तावेज लेखकों को निर्देशित किया गया है कि सभी दस्तावेज लेखक रजिस्ट्री के लिए आने वाले लोगों के दस्तावेज तैयार कर सब रजिस्ट्रार के सामने प्रस्तुत करें। किसी भी दस्तावेज लेखक द्वारा पक्षकारों के विलेख तैयार करने में इंकार करने की सूचना प्राप्त होने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।

अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व फिंचाराम ने सोमवार को हल्द्वानी तहसील, कालाढूंगी और लाल कुआं तहसील के दस्तावेज लेखकों को निर्देशित किया है कि वर्तमान में उपनिबंधक हल्द्वानी परिषद कार्यालय के बाहर रेरा के विरोध में धरना प्रदर्शन चल रहा है। जिसके कारण कार्यालय में विलेखों का प्रस्तुतीकरण कम हो रहा है। जिससे राजस्व अर्जन पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। लिहाजा सभी दस्तावेज लेखकों को निर्देशित किया गया है के पक्षकारों के द्वारा पंजीयन हेतु विलेखों के प्रस्तुतीकरण में सहयोग करें जिससे आम जनता को अपने विलेख पंजीकृत करने में किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। रेरा के संबंध में संचय की स्थिति में उप निबंधक कार्यालय से संपर्क करें। दस्तावेज लेखन के द्वारा किसी भी पक्षकार के विलेख तैयार न करने पर दस्तावेज लेखक और अनुज्ञापन नियमावली 1977 के अनुसार अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

Hosting sale
Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *