बैठक लेतीं डीएम वंदना

नैनीतालः डीएसए मैदान और ठंडी सड़क का होगा कायाकल्प, नए रूप मे नजर आएगा तल्लीताल का मुख्य चैराहा

उत्तराखण्ड ताजा खबर देश/विदेश नैनीताल

बैठक में डीएम ने नगर के गणमान्य लोगों के साथ शहर के सौन्दर्यीकरण को लेकर की चर्चा
नैनीताल। जिलाधिकारी वंदना की अध्यक्षता में नैनीताल के सभागार कक्ष में डीएसए मैदान, ठंडी सड़क में सुविधाओं का विकास और सौंदर्यीकरण कार्यों, रैमजे रोड, तल्लीताल मुख्य चैराहे के सुधारीकरण के सम्बन्ध में नगर के स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों एवं व्यापार मण्डल, होटल एसोसिऐशन के पदाधिकारियों, अधिवक्ताओं व सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक कर विचार-विमर्श किया।
उन्होंने कहा कि डीएसए मैदान यहॉ की धरोहर है, जिसमें विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम समय-समय पर होते रहते हैं। मल्लीताल फ्लैट्स के जो भी सौन्दर्यीकरण एवम विभिन्न खेल सुविधाओं के विकास के कार्य किये जाने हैं उन्हें दीर्घकालीन प्लान के तहत बनाने का प्रस्ताव रखा गया। उन्होंने नगरपालिका ईओ को निर्देश दिये हैं कि डीएसए मैदान में वर्तमान स्थापित भवनों की वस्तुस्थिति का आंकड़ा उपलब्ध कराने, कार्यदाई संस्था को सभी हितधारकों के सुझावों के अनुरूप डीपीआर में आवश्यक संशोधन कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि कार्यों में गुणवत्ता एवं पारदर्शिता बनी रहे तथा सम्बन्धित अधिकारी आपस में समन्वय बनाते हुए कार्य करना सुनिश्चित करें।
तल्लीताल चैराहे एवं रैमजे रोड के विकास पर विभाग की ओर से अवगत कराया गया कि तल्लीताल डंाठ के मुख्य चैराहे का चैड़ीकरण का कार्य किया जाना प्रस्तावित है। उन्होंने कहा कि पर्यटन सीजन में ट्रैफिक के चलते यहॉ जाम की स्थिति बनी रहती है, चैड़ीकरण के कार्य से वाहनों का आवागमन सुचारू हो सकेगा जिससे नैनीताल आने वाले पर्यटकों के साथ स्थानीय लोगों को भी राहत मिलेगी।
कार्यदाई संस्था एडीबी द्वारा ठंडी सड़क के सुंदरीकरण कार्य का प्रस्तुतिकरण करते हुए सभी को प्रोजेक्ट के कार्यों से अवगत कराया गया। लगभग तीन करोड़ का प्रोजेक्ट ठंडी सड़क के विकास के लिए तैयार किया गया है। ठंडी सड़क के रूट की बात की जाए तो यह लगभग डेढ़़ किमी की है। इसमें विभिन्न स्थान पर लाइटिंग, सीसीटीवी कैमरे, वॉल पेंटिंग आदि कार्यों को सम्मिलित किया गया है। जिलाधिकारी ने कार्यदाई संस्था को निर्देश दिए की ठंडी सड़क का मूल स्वरूप यथास्थिति रखते हुए सौंदर्यीकरण का कार्य किया जाए।
बैठक में डीएसए मैदान सौन्दर्यीकरण, ठंडी सड़क, रैमजे रोड, तल्लीताल डांठ के चैराहे के सुंदरीकरण के कार्यों पर सभी हितधारकों की राय ली गई।
इस अवसर पर सचिव विकास प्राधिकरण पंकज उपाध्याय, सचिव डीएसए अनिल गड़िया, ईओ नगरपालिका आलोक उनियाल, मल्लीताल व्यापार मण्डल के अध्यक्ष किशन सिंह नेगी, तल्लीताल मारूती नन्दन साह, राजेश साह, वरिष्ठ पत्रकार राजीव लोचन साह, रन टू लिव हरीश तिवारी, वरिष्ठ अधिवक्ता नीरज जोशी, न्यू क्लब के जीएल साह, आरएल साह, के साथ ही अन्य अधिकारी एवं नगर के वरिष्ठ गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

140820240458 1 नैनीतालः डीएसए मैदान और ठंडी सड़क का होगा कायाकल्प, नए रूप मे नजर आएगा तल्लीताल का मुख्य चैराहा Independence 16 नैनीतालः डीएसए मैदान और ठंडी सड़क का होगा कायाकल्प, नए रूप मे नजर आएगा तल्लीताल का मुख्य चैराहा Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *