शीघ्र कार्यभार ग्रहण करने के दिए आदेश
हल्द्वानी। नैनीताल एसएसपी पंकज भटट ने जिले के 24 दरागाओं के तबादले कर दिये हैं। साथ ही उन्हें शीघ्र कार्यभार ग्रहण करने के आदेश दिए गए हैं।
उपनिरीक्षक विमल कुमार मिश्रा थानाध्यक्ष भीमताल से वरिष्ठ उपनिरीक्षक द्वितीय थाना लालकुलां, उपनिरीक्षक वीरेंद्र सिंह बिष्ट प्रभारी चैकी बैलपड़ाव से थानाध्यक्ष भीमताल, अनीस अहमद वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना रामनगर से प्रभारी चैकी बैलपड़ाव, महेश चंद्र जोशी थानाध्यक्ष मुक्तेश्वर से वरिष्ठ उपनिरीक्षक द्वितीय थाना रामनगर, कमित जोशी प्रभारी चैकी लामाचैड़ से थानाध्यक्ष मुक्तेश्वर, सुनील गोस्वामी थाना मुखानी से प्रभारी चैकी लामाचैड़, गगनदीप सिंह प्रभारी चैकी गर्जिया से थाना कालाढूंगी, प्रकाश पोखरियाल प्रभारी चैकी भोटिया पड़ाव से प्रभारी चैकी गर्जिया, कुमकुम धानिक थाना हल्द्वानी से प्रभारी चैकी भोटिया पड़ाव, दिनेश चंद्र जोशी प्रभारी चैकी राजपुरा से एफएफयू हल्द्वानी, सुशील चंद्र जोशी पुलिस लाइन से प्रभारी चैकी राजपुरा, हरिराम प्रभारी चैकी मेडिकल से थाना बेतालघाट, प्रवीण कुमार को प्रभारी चैकी गन्ना सेंटर से प्रभारी चैकी मेडिकल कॉलेज बनाया गया है। त्रिभुवन सिंह थाना लालकुआं से प्रभारी चैकी गन्ना सेंटर, बबीता थाना हल्द्वानी से थाना बनभूलपुरा, धर्मेन्द्र कुमार प्रभारी चैकी हीरानगर से प्रभारी चैकी मंगोली, गुरविन्दर कौर प्रभारी चैकी बिंदुखत्ता से थाना मुखानी भेजे गए। गौरव जोशी थाना बेतालघाट से प्रभारी चैकी बिंदुखत्ता, सिमरन थाना चोरगलिया से थाना भीमताल, रविंद्र सिंह प्रभारी चैकी ढैला से प्रभारी चैकी हीरानगर, दीपक बिष्ट पुलिस लाइन से प्रभारी चैकी ढैला, बबीता मेहरा थाना मुखानी से थाना तल्लीताल, सुरभि राणा पुलिसलाइन से थाना चोरगलिया, मो. यूनुस को एफएफयू से वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रथम थाना रामनगर बनाया गया है।