rwd

नैनीतालः सीडीओ को मिली ग्रामीण निर्माण विभाग के टेंडर में धांधली

उत्तराखण्ड ताजा खबर नैनीताल

अधिशासी अभियन्ता से पांच दिन में मांगा स्पष्टीकरण
भीमताल। ग्रामीण निर्माण विभाग की समीक्षा के दौरान सीडीओ को टेंडर प्रक्रिया में भारी वित्तीय अनियमितता पकड़ में आई। इस पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए अधिशासी अभियन्ता से पांच दिन में स्पष्टीकरण देने को कहा है।
विकास भवन स्थित ग्रामीण निर्माण विभाग (आरडब्लूडी) में जिला योजना से कराए जा रहे निर्माण कार्यों की टेंडर प्रक्रिया में सीडीओ डॉ. संदीप तिवारी को तमाम वित्तीय अनियमितताएं मिली हैं। सीडीओ ने विभाग के अधिशासी अभियंता से पांच दिन के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है।
सीडीओ ने बताया कि मंगलवार को ग्रामीण निर्माण विभाग के जिला योजना से कराए जा निर्माण कार्यों की समीक्षा की। कहा कि समीक्षा के दौरान लाखों के टेंडर में तमाम वित्तीय अनियमितताएं मिली हैं। कहा कि विभागीय अधिकारियों की ओर टेंडर प्रक्रिया में धांधली की गई है। टेंडर प्रक्रिया में तमाम टेंडर एक विशेष व्यक्ति को दिए हैं। बहुत से टेंडर एक ही समाचार पत्र में दिए गए हैं। सीडीओ ने कहा कि टेंडर प्रक्रिया में हुई वित्तीय अनियमितताएं में दोषी अधिकारी-कर्मचारी पर कार्रवाई की जाएगी। सीडीओ ने मामले में ईई से पांच दिन के भीतर स्पष्टीकरण मांगा है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *