IMG 20240813 WA0385 scaled नैनीताल के गेठिया में 44 करोड़ से बनेगा मानसिक स्वास्थ्य अस्पताल, बजट स्वीकृत 

नैनीताल के गेठिया में 44 करोड़ से बनेगा मानसिक स्वास्थ्य अस्पताल, बजट स्वीकृत 

उत्तराखण्ड ताजा खबर देहरादून नैनीताल

हल्द्वानी। कुमाऊं मण्डल में लगभग 250 करोड की लागत से ब्रिडकुल द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा कैम्प कार्यालय में आयुक्त दीपक रावत की अध्यक्षता में हुई।

आयुक्त ने ब्रिडकुल प्रोजेक्ट मैनेजर आकाश भट्ट को निर्देश दिये कि जिन क्षेत्रों में निर्माण कार्य किये जा रहे हैं निर्माण की गुणवत्ता उच्चकोटी की हो तथा निमार्ण कार्य कार्य पूर्ण होने के पश्चात थर्ड पार्टी निरीक्षण अवश्य किया जाए। पर्वतीय क्षेत्रों में जहां-जहां निर्माण कार्य किये जाने हैं निर्माण कार्य प्रारम्भ करने से पूर्व साइटों पर भू-विशेषज्ञों द्वारा भूस्खलन व मिट्टी की जांच अवश्य की जाए।*

बताया कि जनपद में प्रथम मेंटल (मानसिक) हास्पिटल गेठिया में लगभग 44 करोड की लागत से ब्रिडकुल द्वारा बनाया जायेगा इसके लिए धनराशि स्वीकृत हो चुकी है। ब्रिडकुल के प्रोजेक्ट मैनेजर ने बताया कि शीघ्र ही कार्य प्रारम्भ कर दिया जायेगा। इसके साथ ही जनपद मे ब्रिडकुल द्वारा सुशीला तिवारी चिकित्सालय में कैंसर हास्पिटल 39 करोड, मोतीनगर में 50 बैड का क्रिटिकल केयर ब्लाक के साथ ही 200 बैड का मल्टीस्पेशलिटी हास्पिटल का कार्य प्रगति पर है।  साथ ही रामनगर में कनवेंस सेंटर, 8 करोड की लागत से एप्रोच रोड का कार्य जेल हल्द्वानी तथा लाल बहादुर शास्त्री राजकीय पीजी कालेज हल्दूचौड में 8 करोड 43 लाख से लाइब्रेरी एवं मल्टीहॉल का निर्माण प्रगति पर है।

मण्डल में सोमेश्वर में 50 बैड के हास्पिटल का कार्य और बागेश्वर में जिला अस्पताल में भी 50 बैड का कार्य प्रगति पर है। गरूड में 22 करोड की लागत से मल्टीस्टोरी पार्किंग का निमार्ण भी प्रगति पर चल रह है। साथ ही पिथौरागढ, चम्पावत में भी ब्रिडकुल द्वारा भवन, सडक आदि के निर्माण कार्य प्रगति पर चल रहे है।

आयुक्त ने कहा कि हाईवे सडक मार्गों पर जिन पेडो से दुर्घटनायें हो सकती है उन पेडों की कटिंग एवं शिफटिंग का कार्य कराने के निर्देश ब्रिडकुल के अधिकारियो को दिये उन्होंने कहा कि पेडों द्वारा होने वाली सम्भावित दुर्घटनाओं को रोका जा सकेगा।

समीक्षा के दौरान ब्रिडकुल के अधिकारियों के साथ ही अपर सांख्यिकीय अधिकारी स्वदेश मनराल आदि उपस्थित थे।

Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *