हल्द्वानी। भारत सरकार वित्त मंत्रालय के निर्देशों के कम में मंगलवार को बैंक ऑफ बड़ौदा, लीड बैंक नैनीताल कि ओर से बैंक ऑफ बड़ौदा, मुख्य शाखा, सीतापुर ऑख अस्पताल के प्रांगण में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के क्रम में विभाजन विभीषिका चित्रों की एक प्रदर्शनी लगाई। इसका शुभारम्भ वरिष्ठ नागरिक तथा सेवानिवृत्त कर्नल बी एस रौतेला ने किया। प्रदर्शनी 15 अगस्त तक चलेगी।
इस सभा में विभाजन की विभीषिका में अपने प्राण गंवाने वाले तथा विस्थापन का दर्द झेलने वाले लाखों भारतवासियों को शत्-शत नमन करते हुए उन लोगों के संघर्ष व बलिदान को याद किया गया। इसमें वक्ताओं ने कहा कि यह एक ऐसी कहानी है जिसमें लाखों लोगों को अपना आसियाना छोड़ना पड़ा तथा एक अजनबी जगह अपने घर तथा जीवन-यापन की शुरुआत करनी पड़ी।
लीड बैंक प्रबंधक के.आर.आर्य ने बताया कि यह प्रदर्शनी 15 अगस्त तक प्रातः 10 बजे से 4 बजे तक चलेगी तथा सभी लोगों के लिये शाखा परिसर में खुली रहेगी।
इस मौके पर भारत विभाजन में भारतवर्ष में विस्थापित तथा विस्थापन की त्रासदी से एकाएक रुबरु तथा चस्मदीद व प्रत्यक्षदर्शी जगदीश लाल सडाना तथा ठाकुर दास कपुर को आमंत्रित किया गया था तथा बैंक ऑफ बडौदा के क्षेत्रीय प्रबंधक समीर ओझा द्वारा शॉल ओढ़ा कर तथा पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। इस मौके पर बैंक ऑफ बड़ौदा अंचल निरीक्षण केन्द्र के उप महाप्रबंधक बी.आर. धीमान, डी एस रावत, मुख्य प्रबंधक अनिमेष कुलश्रेष्ठ, आर सेटी निदेशक प्रदीप कुमार यरसो, डॉ आई डी पंत, मान सिंह आदि मौजूद थे।