nainital nagar palika scaled नैनीताल नगर पालिका ने पहली बार लगाया जनता दरबार, कई समस्याओं का मौके पर समाधान

नैनीताल नगर पालिका ने पहली बार लगाया जनता दरबार, कई समस्याओं का मौके पर समाधान

उत्तराखण्ड ताजा खबर देहरादून नैनीताल
खबर शेयर करें

नैनीताल। शहर के लोगों की समस्याएं जानने और उनका शीघ्र समाधान के उददेश्य से पालिका प्रशासन ने पहली बार जनता दरबार लगाया। इसमें तमाम विभागों के अधिकारी समस्याएं सुनने को मौजूद रहे। इस दौरान लोगों ने तमाम समस्याएं उठाई, जिनमें से तमाम समस्याओं का मौके पर समाधान किया गया। जबकि अन्य समस्याओं के शीघ्र समाधान का भरोसा दिलाया गया। वहीं अधिकारी महीने के चौथे शनिवार को स्थलीय निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लेंगे।

सोमवार को नगर पालिका सभागार में पहली बार पालिका प्रशासक केएन गोस्वामी की अध्यक्षता में आयोजित किए गए जनता दरबार में कई शहरवासी फरियाद लेकर पहुंचे। लोगों ने शहर में सफाई, डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन न होने, स्ट्रीट लाइट बंद होने समेत अन्य समस्याएं उठाईं। पालिका प्रशासक गोस्वामी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को समस्याओं का समाधान कराने के निर्देश दिए। साथ ही डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन करने वाले ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट करने के भी निर्देश दिए।

जनता दरबार में मल्लीताल स्थित आर्य समाज मंदिर के संचालक केदार सिंह रावत ने बताया कि मंदिर के बगल में किसी व्यक्ति ने चहारदीवारी का निर्माण कर लिया है जिससे दशकों से आर्य समाज जाने के लिए इस्तेमाल में लाया जा रहा मार्ग बंद हो गया है। पालिका प्रशासक ने स्वयं मौका मुआयना करने का आश्वासन दिया। परिवार रजिस्टर नहीं होने के कारण दिव्यांग प्रमाणपत्र नहीं बनने की समस्या को लेकर पहुंची शमा परवीन की शिकायत का पालिका प्रशासक ने मौके पर ही निस्तारण कर दिया।

पूर्व सभासद मनोज साह जगाती ने स्ट्रीट लाइट और सफाई व्यवस्था को लेकर जुलाई से की गई शिकायत पर कार्रवाई न होने की बात कही। वहीं अरविंद पडियार ने खुले में सीवर बहने, पेयजल आपूर्ति में कटौती होने, पाइंस श्मशान घाट के पास विश्राम गृह निर्माण करने की मांग की। बिड़ला क्षेत्र निवासी उमेश भट्ट ने डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन न होने, अब्दुल वाहिब ने दाखिल खारिज न होने, आनंद बिष्ट ने ठंडी सडक़ क्षेत्र के नालों में बरसाती पानी की निकासी न होने, नालियों पर अतिक्रमण की समस्याएं रखीं।

पालिका प्रशासक गोस्वामी ने कूड़ा कलेक्शन ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट किए जाने का नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही अन्य समस्याओं के निस्तारण के लिए चौथे सोमवार को अन्य विभागीय अधिकारियों के साथ क्षेत्र का निरीक्षण करने की बात कही। इस दौरान ईओ पूजा चंद्रा, लोनिवि सहायक अभियंता जीएस जनौटी, विवेक सिंह, ऊर्जा निगम एसडीओ प्रियंक पांडे, सिचाई विभाग सहायक अभियंता डीडी सती समेत अन्य विभागों के कर्मचारी मौजूद थे।

26032025 नैनीताल नगर पालिका ने पहली बार लगाया जनता दरबार, कई समस्याओं का मौके पर समाधान Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *