बारिश से जनजीवन बुरी तहत प्रभावित
हल्द्वानी। कई दिनों से लगातार हो रही बारिश से जनजीवन बुरी तहत प्रभावित हो चुका है। रविवार को भी भारी बारिश होने की संभावना है। सुबह से हल्की बरसात हो भी रही है। इधर खनस्यूं क्षेत्र को जोड़ने वाला राज्य मार्ग काठगोदाम-हैड़ाखान-सिमलिया बैंड में कई जगह मलबा आ जाने से रोड बंद हो गया है। इस मार्ग में यातायात बाधित चल रहा है। कई जगह कच्चा मार्ग होने के कारण खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। प्रांतीय खंड नैनीताल के अन्तर्गत आने वाले इस मार्ग को सुचारू करने के लिए जेसीबी लगा दी गई हैं। देर सायं तक ही मार्ग खुलने की संभावना है। इधर नैनताल जिले में काठगोदाम हैड़ाखान मार्ग के अलावा रामनगर-भ्ंांडारपानी-तल्लीसेटी व एक मुख्य जिला मार्ग भुजान-बेतालघाट सहित 16 ग्रामीण मार्ग बाधित हैं।