जिला स्तरीय समिति की बैठक में अफसरों को दिये निर्देश
भीमताल। मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पाण्डे की अध्यक्षता में भीमताल विकास भवन सभागार में
पी एम विश्वकर्मा योजना की जिला स्तरीय समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सीडीओ ने केंद्र सरकार द्वारा घोषित पी०एम० विश्वकर्मा योजना अन्तर्गत चिन्हित 18 व्यवसायों (कारोबार)में पारम्परिक रूप से कार्य करने वाले आर्टिजन एवं काफ्ट्समैन को योजना अन्तर्गत पंजीकृत कराते हुए लाभान्वित करने के लिए सबंधित अधिकारियों को पोर्टल में वर्तमान तक ऑनबोर्ड नहीं हुए ग्राम प्रधानों को अतिशीघ्र ऑनबोर्ड कराने हेतु डीपीआरओ, योजना के सफल संचालन और जन-जन तक योजना की जानकारी पहुंचाने हेतु योजना का प्रचार-प्रसार, ग्राम पंचायत-अर्बन लोकल बॉडीज स्तर पर प्राप्त आवेदनों को सत्यापित कर अतिशीघ्र निस्तारित करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी, नगर निकाय, नगर पालिका और नगर निगम को प्राप्त लक्ष्यों के सापेक्ष लक्ष्य आवंटित करने हेतु निर्देशित किया गया।