डीएम सविन बंसल

बाहरी प्रदेश या जिलों से आने वालों की हल्द्वानी स्टेडियम में होगी स्वास्थ्य जांच: बंसल

उत्तराखण्ड ताजा खबर देश/विदेश नैनीताल स्थानीय
खबर शेयर करें

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी
कुमाऊं जनसन्देश डेस्क
हल्द्वानी। नैनीताल जिले में बाहरी प्रदेश या जनपद से कोई भी व्यक्ति आएगा तो उसकी हरहाल में हल्द्वानी स्टेडियम में स्वास्थ्य की जांच होगी। इसके बाद उसे होम क्वारंटाइन किया जाएगा। जरूरत होने पर टीम उसकी फिर जांच करेगी।
इस तरह के निर्देश जिलाधिकारी सविन बंसल ने कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के मददेनजर दिए हैं। जिलाधिकारी सविन बंसल ने कहा कि कोरोना महामारी के संक्रमण के प्रभावी रोकथाम के लिए लाकडाउन है। इस दौरान बाहरी प्रदेश अथवा जनपदों से आ रहे व्यक्तियों का स्टेजिंग एरिया हल्द्वानी स्टेडियम बद्रीपुरा मंे अनिवार्य रूप से जांच कराई जायेगी।
उन्होेंने मुख्य चिकित्साधिकारी डा. भारती राणा को निर्देश दिये हंै कि जो भी व्यक्ति बाहर के जनपदों या प्रदेशों से आ रहे हैं उन व्यक्तियों की पुलिस के सहयोग से प्रथम दृष्टया जांच हल्द्वानी स्टेडियम में तैनात चिकित्सकीय दल द्वारा की जायेगी। चिकित्सकीय दल द्वारा व्यक्तियों की जांच कर स्पष्ट रूप से अंकित किया जायेगा कि सम्बन्धित व्यक्ति को होम संस्थागत क्वारंटीन किया जाए। साथ ही किसी व्यक्ति को अग्रिम जांच की जरूरत होती है तो चिकित्सकीय दल तुरन्त इसकी सूचना इंचार्ज स्टेजिंग एरिया डा. आरके जोशी शीघ्र चिकित्सकीय दल के साथ समन्वय स्थापित कर यह सुनिश्चित करेंगे कि व्यक्ति को कहां क्वारंटीन करना है अथवा अग्रिम जांच की जानी है वह सिटी मजिस्टेट के साथ समन्वय स्थापित करते हुए सुनिश्चित करेंगे। साथ ही लिखित प्रपत्र तैयार कर सुरक्षित करेंगे तथा इसकी तत्काल सूचना स्टेजिंग ऐरिया सेक्टर मजिस्टेट को भी देना सुनिश्चित करेंगे।

Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *