मदद को आगे आई निर्मला सोशल रिसर्च सोसायटी
हल्द्वानी। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के मददेनजर पुलिस, प्रशासन और स्वास्थ्य कर्मी अपनी डयूटी पूरी जिम्मेदारी से निभा रहे हैं। ऐसे में तमाम सामाजिक संगठन भी उनकी मदद को आगे आ रहे हैं और उन्हें तैनाती स्थल पर ही खाना और पीने के पानी उपलब्ध करा रहे हैं। इसी क्रम में स्वरोजगार की दिशा में काम कर रही निर्मला सोशल रिसर्च एंड डवलपमेंट सोसायटी की ओर से अध्यक्ष संजीव भटनागर ने पीलीकोठी और लालडांठ क्षेत्र में पुलिस कर्मियों के अलावा रिक्शा चालकों को भी खाने के पैकेट उपलब्ध कराए। भटनागर ने कहा कि कोरोना से बचाव को हमेें भी सजग और सतर्क रहना होगा तभी इसी महामारी से जल्द निजात मिल सकती है। बताया कि संस्था आगे भी जरूरतमंदों व डयूटी में तैनात लोगों को खाना उपलब्ध कराने का प्रयास करेगी।