प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र देते अधिकारी

महिलाओं ने सीखा बैंकिंग से व्यापार का तरीका

उत्तराखण्ड करियर कारोबार ताजा खबर नैनीताल
खबर शेयर करें

बड़ौदा आरसेटी ने दिलाया प्रशिक्षण, प्रमाण पत्र बांटे
हल्द्वानी। बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान जिले में स्वरोजगार को बढ़ावा देने और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उददेश्य से लगातार प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। इसी क्रम में हल्द्वानी विकास खंड के स्वयं सहायता समूहों की 22 महिलाओं को बिजनेस करेसपांडेंट सखी प्रशिक्षण देकर बैंकिंग से व्यापार के तरीके बताए गए। यह प्रशिक्षण भारत सरकार के वन जीपी- वन बीसी मिशन के तहत दिया गया।
संस्थान के निदेशक जेपीएस राणा ने बताया कि छह दिवसीय प्रशिक्षण में महिलाओं को व्यवसाय प्रतिनिधि के काम और उससे आय के तरीके बताए गए। समापन अवसर पर एपीडी संगीता आर्या, एलडीएम बीएस चैहान, बीएमएम लता सुयाल ने प्रशिक्षणार्थियों को प्रोत्साहित किया और प्रमाण पत्र वितरित किए। निदेशक राणा ने बताया कि प्रशिक्षणार्थियों से कहा गया है कि वे संस्थान से संपर्क मेें रहें ताकि उनकी स्वरोजगार के क्षेत्र में हरसंभव मदद की जा सके। प्रशिक्षण डीएस रावत ने दिया।
इस अवसर पर संस्थान के संकाय सदस्य नरेंद्र सिंह पिलख्याल, हेम कृष्ण सिंह, ममता कनवाल अधिकारी, प्रकाश पुरी गोस्वामी आदि मौजूद थे।

Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *