IMG 20241121 WA0311 इंस्पिरेशन सेकेण्डरी स्कूल ने जीता अंतर विद्यालयी बास्केटबाल चैम्पियनशिप का उदघाटन मुकाबला 

इंस्पिरेशन सेकेण्डरी स्कूल ने जीता अंतर विद्यालयी बास्केटबाल चैम्पियनशिप का उदघाटन मुकाबला 

उत्तराखण्ड खेल ताजा खबर नैनीताल
खबर शेयर करें

हल्द्वानी। गुरुवार को इंस्पिरेशन सीनियर सेकेन्डरी स्कूल में पब्लिक स्कूल संगठन के तत्वावधान में तीन दिवसीय बास्केटबाल चैम्पियनशिप 2024 का शुभारंभ मुख्य अतिथि समित टिक्कू पब्लिक स्कूल एसोसियेशन के अध्यक्ष, कैलाश भगत, एम पी जोशी, सिस्टर स्मिता, फादर ग्रेगरी, जरिना रलस्टन दीपक पाल, चेयरपर्सन डा० गीतिका बल्यूटिया, संजय बल्यूटिया, प्रधानाचार्य अनुराग माथुर, प्रविंद्र रौतेला, अनिल जोशी, आर ० पी ० सिंह,देवेंद्र कुमार, हरीश जोशी आर ० के ० शर्मा,, करन गंगोला, दयासागर बिष्ट, अरविंद नेगी, सौरभ पाठक सहित समस्त पीएस ए सदस्यों ने गुब्बारे छोड़कर किया।

IMG 20241121 WA0326 इंस्पिरेशन सेकेण्डरी स्कूल ने जीता अंतर विद्यालयी बास्केटबाल चैम्पियनशिप का उदघाटन मुकाबला 

Hosting sale

इस अवसर पर मुख्य अतिथि समित टिक्कू ने कहा कि हर बच्चे में प्रतिभा छिपी होती है, उसे निखारना विद्यालय का कर्तव्य है। इसके लिए उसे खेलों में भागीदारी करते रहना चाहिए जिससे विद्यार्थियों में दृढ़ निश्चय, समर्पण, अनुशासन क्षमता का विकास होता है ।

तत्पश्चात् प्रतियोगिता प्रारम्भ होने से पूर्व समस्त विद्यालय के प्रतिभागियों ने खेल भावनाओं से खेलने की शपथ ली। विद्यालय में तीन दिवसीय अंतरविद्यालयी बास्केटबाल चैम्पियनशिप में 16 स्कूलों की 28 टीम प्रतिभाग कर रही हैं। जिसमें 16 बालक व 12 बालिकाओं की टीमें हैं।

उद्घाटन मैच में इंस्पिरेशन सेकेण्डरी स्कूल और आर्डन प्रोगे्रसिव स्कूल की बालिकाओं के बीच खेला गया। जिसमें इंस्पिरेशन सेकेण्डरी स्कूल ने आर्डन प्रोगे्रसिव स्कूल को 30-08 से हराया। दूसरे मैच में नैनीवैली स्कूल ने बी0एल0एम एकेडमी को 10-04 से हराया। तीसरे मैच में निर्मला स्कूल ने निमोनिक स्कूल को 18-08 से हराया। चैथे मैच मे डी0पी0एस0 स्कूल ने औरम स्कूल को 16-02 से हराया।

IMG 20241121 WA0330 इंस्पिरेशन सेकेण्डरी स्कूल ने जीता अंतर विद्यालयी बास्केटबाल चैम्पियनशिप का उदघाटन मुकाबला 

बालक वर्ग में पहला मैच सेन्ट थे्ररेसा और निमोनिक पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया। जिसमें सेन्ट थे्ररेसा स्कूल ने निमोनिक पब्लिक स्कूल को 42-33 से हराया। दूसरे मैच में एस0 के0 एम0 स्कूल ने गुरु तेग बहादुर स्कूल को 43-32 से हराया। तीसरे मैच में गुरुकुल स्कूल ने षैमफोर्ड स्कूल को 22-21 से हराया। चैथे मैच में आर्डन प्रोगे्रसिव स्कूल ने शिवालिक स्कूल को 15-07 से हराया।

IMG 20241121 WA0328 इंस्पिरेशन सेकेण्डरी स्कूल ने जीता अंतर विद्यालयी बास्केटबाल चैम्पियनशिप का उदघाटन मुकाबला 

इस मौके पर स्कूल चैयरपर्सन डा ० गीतिका बल्यूटिया, प्रधानाचार्य  अनुराग माथुर, उप प्रधानाचार्य  ममता तनेजा,  कैलाश भगत, एम० पी० जोशी, सिस्टर स्मिता, फादर ग्रेगरी, जरिना रलस्टन दीपक पाल, संजय बल्यूटिया, प्रविंद्र रौतेला, अनिल जोशी, आर ० पी ० सिंह, देवेंद्र कुमार, हरीश जोशी आर ० के ० शर्मा, सौरभ पाठक, करन गंगोला, दयासागर बिष्ट, अरविंद नेगी, सौरभ पाठक, गिरीश आर्या, पूर्व प्रधानाचार्य महेश पाण्डे आदि उपस्थित रहें।

Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *