गुनियालेख की दिया रैक्वाल ने भी बढ़ाया मान
धारी/हल्द्वानी। उत्तराखंड के बोर्ड परीक्षा परिणाम में बेटियों ने अच्छा स्थान बनाया है। धारी ब्लाक में स्थित राजकीय इंटर कालेज गुनियालेख में शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन की बदौलत स्कूली बच्चों ने अच्छा परिणाम पाया है। च्यूरीगाड़ निवासी शेर सिंह रैक्वाल की पुत्री और हाईस्कूल की छात्रा दिया रैक्वाल ने 450 अंक प्राप्त कर मान बढ़ाया है। दिया की उपलब्धि से क्षेत्र में खुशी का माहौल है। दिया ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता के अलावा शिक्षकों को दिया है। वहीं गुनियालेख में स्थित बैंक आफ बड़ौदा के शाखा प्रबंधक अवधेश कुमार ने भी दिया को शिक्षा क्षेत्र में सहयोग के लिए हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया है।