कार्यक्रम का शुभारंभ करते कुलपति

किताबों से दोस्ती और लक्ष्य पर करें फोकस: कुलपति

उत्तराखण्ड ताजा खबर नैनीताल
खबर शेयर करें

डीएसबी परिसर में नवांगतक छात्रों के लिए दीक्षारम्भ कार्यक्रम आयोजित
नैनीताल। डीएसबी परिसर में नवागंतुक छात्रों के लिए दीक्षारंभ 2023 के अन्तर्गत छात्र प्रेरण कार्यक्रम का अयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि कुलपति प्रोफेसर दीवान सिंह रावत तथा बीजुलाल मुख्य वन संरक्षक नैनीताल द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। कुलपति ने नवागंतुक छात्रों से कहा कि अच्छी किताबों से दोस्ती करने और अपने लक्ष्य को निर्धारित करने को कहा। कहा कि यही वक्त आपके भविष्य को निर्धारित करेगा। मुख्य वन संरक्षक बीजुलाल ने छात्रों को छात्र जीवन में विभिन्न कार्यकलापों में भाग लेने की प्रेरणा देते हुए मल्टीटास्कर बनने को कहा। निदेशक प्रोफेसर एलएम जोशी ने सभी का परिसर में स्वागत किया। संयोजक एनईपी प्रोफेसर संजय पंत ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के मूल घटकों पर प्रकाश डाला।
उप परीक्षा नियंत्रक डा. अशोक कुमार ने नवागंतुक छात्रों के समक्ष राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत परीक्षा प्रणाली की विषय पर प्रकाश डाला। प्रो0 एलएम तिवारी ने छात्रों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। मुख्य कुलानुशासक प्रोफेसर नीता शर्मा ने परिचय पत्र एवं अनुशासन के संदर्भ में जानकारी दी।
इस अवसर पर अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रोफेसर एलएस लोधियाल, डा. सीमा चैहान, डॉ संतोष कुमार, डा रितेश शाह, प्रो. एचसीएस बिष्ट, डा. सरोज पालीवाल, डॉ दीपाक्षी, प्रो सुषमा टम्टा, प्रो नीलू लोधियाल, प्रो गीता तिवारी, डॉ दीपिका पंत, डॉ निधि वर्मा, डॉ दीपाक्षी जोशी, डॉ नन्दन मेहरा, डा. हेम जोशी , डा हर्ष चैहान, कुजिका, वसुन्धरा, गीतांजलि, स्वाति, नेहा, रचना, इंदर सिंह रौतेला आदि मौजूद रहे।

Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *