दो सप्ताह में खंड शिक्षा अधिकारियों से मांगे गए हैं प्रस्ताव
देहरादून। उत्तराखंड के तमाम सरकारी स्कूल बदहाल हैं। कई जर्जर हाल में हैं तो कई भवन क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। बजट की कमी के चलते अब तक इनकी मरम्मत नहीं हो सकी थी। मगर अब आपदा मद से प्रदेश के क्षतिग्रस्त सरकारी स्कूलों की मरम्मत की जाएगी। शिक्षा निदेशालय के माध्यम से प्रस्ताव आपदा विभाग को उपलब्ध कराए जाएंगे।खंड शिक्षा अधिकारियों से दो सप्ताह में प्रस्ताव शिक्षा निदेशालय को भेजने के निर्देश दिए गए हैं।
शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने बताया कि प्रदेश के क्षतिग्रस्त स्कूलों की मरम्मत आपदा मद से की जाएगी। इसके लिए दो सप्ताह के भीतर खंड शिक्षा अधिकारी निदेशालय को प्रस्ताव भेंजेंगे। निदेशालय के माध्यम से प्रस्ताव आपदा विभाग को उपलब्ध कराए जाएंगे। बताया कि प्रदेश के सभी क्षतिग्रस्त स्कूल को चार श्रेणी में बांटा गया है। पूरी तरह से क्षतिग्रस्त स्कूल को डी श्रेणी में रखा गया है। नए स्कूल भवन के निर्माण का बजट राज्य सेक्टर से स्वीकृत किया जाएगा जबकि विभिन्न श्रेणी के क्षतिग्रस्त स्कूल की मरम्मत आपदा मद से की जाएगी।

