जिला समन्वय समिति एवं जिला स्तरीय समीक्षा समिति में दिए निर्देश
रुद्रपुर। ग्राहक सेवा केन्द्रों पर बैंक मित्र अवैध वसूली न कर पायें, इस पर नजर रखी जाए। यह निर्देश मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा ने डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में जिला समन्वय समिति एवं जिला स्तरीय समीक्षा समिति (डीसीसी/डीएलआरसी) की बैठक लेते हुए सभी बैंकर्स को दिये।
उन्होंने सभी बैंकर्स को निर्देश दिये कि ग्राहक सेवा केन्द्र संचालकों को चेतावनी जारी की जाए कि धनराशि के लेन-देन पर किसी भी प्रकार की अनावश्यक धनराशि न वसूल की जाये, अन्यथा ऐंसे बैंक मित्रों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई अमल में लाई जायेगी।
सीडीओ ने स्पष्ट निर्देश दिये कि सरकार द्वारा संचालित स्वरोजगारपरक योजनाओं में सरलता एवं प्राथमिका से ऋण वितरित किया जाये। ऋण स्वीकृति हेतु बैंकर्स अनावश्यक चक्कर न कटवाएं, स्वरोजगार हेतु युवाओं को प्रोत्साहित करने का कार्य किया जाए। सीडीओ ने निर्देश दिये कि पीएम स्वनिधि के अन्तर्गत प्राथमिकता से ऋण उपलब्ध कराया जाये तथा नई गाइड लाइन के अनुसार कार्य किया जाये। सीडीओ ने सभी बैंकर्स को प्राप्त आवेदन पत्रों का समय से निस्तारण करने के निर्देश दिये। उन्होंने बैंकर्स तथा अधिकारियों को आपसी तालमेल से कार्य करने तथा समय से सूचनाओं का आदान प्रदान करने के निर्देश दिये। उन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से लाभांवित व्यक्तियों को किसान क्रेडिट कार्ड जारी करने के भी निर्देश बैंकर्स को दिये।
इस अवसर पर परियोजना प्रबन्धक हिमांशु जोशी, नगर आयुक्त नरेश चन्द्र दुर्गापाल, लीड बैंक अधिकारी एसएस जंगपांगी, उप महाप्रबन्धक नाबार्ड राजीव प्रियदर्शी, महाप्रबन्धक उद्योग विपिन कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरूद्ध सहित सम्बन्धित बैंकों के प्रबन्धक आदि उपस्थित थे।