new logo kumaon jansandesh

हल्द्वानी नगर निगम ने मलिक के बगीचे में 60 करोड़ की जमीन पर कब्जा लिया

उत्तराखण्ड ताजा खबर देहरादून नैनीताल

दूसरे दिन भी नगर निगम ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान
हल्द्वानी। नगर निगम ने मलिक के बगीचे में दूसरे दिन भी अतिक्रमण तोड़ा। इस दौरान करीब 60 करोड़ की जमीन पर कब्जा लिया। नगर निगम ने वहां तारबाड़ करा दी है। इस बीच नगर आयुक्त और अतिक्रमणकारी के बीच जमकर बहस भी हुई। नगर आयुक्त ने फ्री होल्ड के कागज मांगे तो वह खिसक गया।
हल्द्वानी में नजूल भूमि पर जमकर कब्जा हो रहा है। मलिक के बगीचे में पक्का अतिक्रमण तोड़ने के बाद दोबारा वहां अतिक्रमण हो गया था। रविवार को नगर निगम ने अतिक्रमण तोड़ दिया। सोमवार को नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय और सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह टीम के साथ दोबारा मौके पर पहुंचे। टीम ने यहां तोड़ा गया अतिक्रमण पूरी तरह ध्वस्त कर दिया।

 

इस दौरान अतिक्रमणकारी यहां पहुंच गया। उसने कहा कि इस मामले में हाईकोर्ट में वाद चल रहा है। इसी बात को लेकर नगर आयुक्त और अतिक्रमणकारी के बीच तीखी बहस हो गई। बात थाने में बंद कराने तक पहुंच गई। नगर आयुक्त ने कोर्ट के वाद और फ्री होल्ड के कागज दिखाने को कहा। इसके बाद अतिक्रमणकारी वहां से खिसक गया। इसके बाद नगर निगम की टीम ने अतिक्रमण खाली कराकर यहां ताड़बाड़ करानी शुरू कर दी। नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने बताया कि निगम ने करीब 60 करोड़ की जमीन पर कब्जा ले लिया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *