नैनीताल जिले के 66 स्वयं सहायता समूह के आत्मनिर्भर बनने की राह होगी आसान
हल्द्वानी। आत्मनिर्भर बनने के लिए महिलाएं स्वयं सहायता समूह का गठन तो कर लेती हैं लेकिन इसके जरिए स्वरोजगार को बढ़ावा देने में आर्थिक परेशानी सामने आ जाती है। महिलाओं की इसी परेशानी को देखते हुए सहकारिता विभाग महिला समूहों को बिना ब्याज का पांच लाख तक लोन देगा, जिससे महिला समूहों के आत्मनिर्भर बनने की राह आसान हो सके। विभाग का दावा है कि 66 स्वयं सहायता समूहों का चयन कर लिया गया है। इन समूहों को जल्द ही 40 लाख का लोन वितरित कर दिया जाएगा।
महिला समूहों की आर्थिक स्थिति बेहतर करने में सहकारिता विभाग की दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता किसान योजना मददगार बनेगी। विभाग ने साल 2023-24 के लिए जिले में 66 स्वयं सहायता समूहों का चयन किया है। चयनित समूहों को विभाग जल्द पैसा देगा।
जिला सहायक निबंधक डीएस नपलच्याल के मुताबिक, सहकारिता विभाग महिला समूहों को दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता किसान योजना के तहत बिना ब्याज पर ऋण देगा। इस योजना के तहत प्रत्येक स्वयं सहायता समूह को 5-5 लाख का ऋण दिया जाएगा। इससे महिलाएं बकरी पालन, दुग्ध पालन, मत्स्य पालन, कृषि, पहाड़ी उत्पादों में मसालों, दालों की पैकिंग कर ब्रिकी कर सकें। साथ ही छोटी फूड प्रोसेसिंग यूनिट शुरू कर अपनी आजीविका चला सकें। विभाग ने सहकारी समितियों के माध्यम से महिला समूहों का चयन किया है।