pm talk to labours

श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकालने पर पीएम ने सीएम धामी को दी शाबासी, श्रमिकों से की बात

उत्तराखण्ड ताजा खबर देश/विदेश देहरादून नैनीताल
खबर शेयर करें

17 दिनों से सिलक्यारा में सुरंग में फंसे थे 41 श्रमिक
हल्द्वानी/देहरादून। दीपावली के दिन 12 नवम्बर को सिलक्यारा स्थित सुरंग में भूस्खलन हो जाने से 41 मजदूर फंस गये थे और उनकी जान पर बन आई थी। लेकिन केंद्र व राज्य सरकार सहित तमाम एजेंसियों और श्रमिकों की मेहनत, हौसले और जज्बे की बदौलत अब सभी श्रमिक खुली हवा में चैन की सांस ले रहे हैं।

सिलक्यारा टनल में फंसे सभी 41 श्रमिकों के सुरक्षित बाहर निकलने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सराहना की और श्रमिकों से फोन पर बात कर उनका हाल जाना। प्रधानमंत्री ने खुशी जाहिर करते हुए सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि उत्तरकाशी में हमारे श्रमिक भाइयों के रेस्क्यू ऑपरेशन की सफलता हर किसी को भावुक कर देने वाली है। मैं सभी श्रमिकों की कुशलता और उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं इस बचाव अभियान से जुड़े सभी लोगों के जज्बे को भी सलाम करता हूं। उनकी बहादुरी और संकल्प-शक्ति ने हमारे श्रमिक भाइयों को नया जीवन दिया है।

Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *