कहा, लाभार्थियों से लिये जाएंगे योजनाओं के अनुभव
हल्द्वानी। रविवार को भाजपा गौलापार मंडल की ओर से लाभार्थी सकमपर्क कार्यशाला का आयोजन बाइपास रोड खेड़ा स्थित बैंकट हाल में आयोजित की गई। इसमें मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित प्रदेश आईटी संयोजक प्रशांत वर्मा ने पदाधिकारियों से आगामी लोकसभा चुनाव के लिए कमर कसने को कहा।
इस दौरान मंडल अध्यक्ष डा. मुकेश बेलवाल ने बताया कि लाभार्थी सम्पर्क अभियान एक से पांच मार्च तक आयोजित किया जाएगा। इसमें केंद्र व राज्य सरकार की योजना का लाभ उठा चुके लोगों से उनके अनुभव लिये जाएंगे जिससे पता लग सके की योजना का लाभ लेने के बाद उनके जीवन स्तर पर किसी तरह का बदलाव आया। ताकि अन्य लोगों को भी उनके अनुभवों से अवगत कराकर योजनाओं के फायदे बताए जा सकें।
इस मौके पर बसंत सनवाल, जगदीश नौला, गोविन्द मिश्रा, प्रकाश गरजोला, रविन्द्र रैकुनी, राजेन्द्र तिवारी, त्रिलोक नौला, भावना आर्या, चन्द्रशेखर बजेठा, पूरन कोटलिया, तारा तिवारी, माला आर्या, कैलाश राज सहित तमाम लोग मौजूद थे।