सीडीओ ने की बीस सूत्रीय कार्यक्रम की समीक्षा, समय पर लक्ष्य पूरा करने के निर्देश
कुमाऊं जनसन्देश डेस्क
हल्द्वानी। नगर निगम सभागार में मुख्य विकास अधिकारी विनीत कुमार ने बीस सूत्रीय कार्यक्रम की समीक्षा बैठक लेते हुये सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे अपने विभागाध्यक्षों से वार्षिक लक्ष्य प्राप्त करते हुये अभी से कार्यो में प्रगति लाये ताकि ससमय लक्ष्य हासिल किये जा सकें। उन्होंने टास्कफोर्स अधिकारियों को बीस सूत्रीय कार्यो के सत्यापन करने के निर्देश देते हुये कहा कि कार्यो का सत्यापन कर सत्यापन सूची अर्थ एवं संख्याधिकारी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने जलजीवन मिशन, जनधन योजना, बायोगैस, किसान सम्मान निधि, श्रमिक कल्याण योजना,होम स्टे, मनरेगा, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की विस्तृत चर्चा की तथा अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे काश्तकारों, गरीब तबके के लोगों को समय पर जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुचाना सुनिश्चित करें।
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि हरेला पर्व पर वृहद पौधरोपण अभियान चलाया जायेगा जिसमें शिप्रा नदी कैचमेंट एरिया मे भी पौध लगाए जाएंगे। इसके लिए वन विभाग, उद्यान, खण्ड विकास अधिकारी, जलागम, जिला विकास अधिकारी से समन्वय करते हुये पौधांे की व्यवस्थायंे सुनिश्चित करायेंगे। उन्हांेेने मुख्य कृषि अधिकारी को निर्देश दिये कि किसान सम्मान निधि में पात्र शतप्रतिशत किसानांे को लाभान्वित करें।
उन्हांेने जिला विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि वे शतप्रतिशत पात्र लोगों को मनरेगा से जोडे़। जिस पर जिला विकास अधिकारी ने बताया कि जनपद में 55656 परिवारों के 106000 श्रमिक मनरेगा में पंजीकृत किये गये हंै तथा मनरेगा में इस वर्ष 28.82 करोड़ धनराशि के साथ ही 9.50 लाख मेनडेज का लक्ष्य रखा गया है ताकि अधिक से अधिक गरीब परिवारों को मनरेगा से लाभान्वित किया जा सके। उन्हांेनेे जिला पर्यटन विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि वे होम स्टे योजना का अधिक से अधिक पात्रों को लाभ पहुंचायें।
साथ ही उन्हांेने जिला कार्यक्रम एवं बाल विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि वे जनपद में कुपोषित बच्चांे को चिन्हित कर उन्हें सामान्य अवस्था में लाने के लिए विशेष प्रयास करेें। उन्हांेेने जीएम डीआईसी विपिन कुमार को निर्देश दिये कि वे पात्र लाभार्थियों को लघु उद्योगों से जोड़ना सुनिश्चित करें।
बैठक में जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी, एपीडी संगीता आर्य, अर्थ एवं संख्याधिकारी एलएम जोशी, मुख्य कृषि अधिकारी डा. धनपत कुमार, अधीक्षण अभियन्ता यूपीसीएल अमित कुमार, जीएम डीआईसी विपिन कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी मनोज बर्मन, अधिशासी अभियन्ता पीएमजीएसवाई केएस बिष्ट, एएलसी उमेद सिंह, जिला अग्रणी बैंक अधिकारी पीएस जंगपांगी, मुख्य उद्यान अधिकारी भावना जोशी, एसडीओ वन केसी तिवारी आदि मौजूद थे।