new logo kumaon jansandesh

उत्तराखंड में बढ़ गए 99 हजार मतदाता, प्रदेश में अब 83 लाख मतदाता

उत्तराखण्ड ताजा खबर देश/विदेश देहरादून नैनीताल

एक लाख 29 हजार 62 मतदाता पहली बार देंगे वोट
हल्द्वानी। उतराखंड में आगामी समय में लोकसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में मतदाता सूची तैयार कर ली गई है। निर्वाचन कार्यालय से जारी आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में मतदाताओं की संख्या 83 लाख पहुंच गई है। हाल फिलहाल में पूरे प्रदेश में 99 हजार मतदाताओं की संख्या में इजाफा हुआ है। एक लाख 29 हजार 62 मतदाता 18 से 19 आयु वर्ग के हैं जो पहली बार मतदान करेंगे।

उत्तराखंड में मतदाताओं की संख्या 83 लाख 36 हजार 780 पहुंच गई है। इस बार 99,922 मतदाता बढ़े हैं। जिसमें 18 से 19 आयु वर्ग के 129062 मतदाता हैं। जो पहली बार मतदान करेंगे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. वी षणमुगम ने अंतिम मतदाता सूची जारी करते हुए कहा, राज्य में 11729 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

 

प्रदेश में सबसे अधिक देहरादून जिले में 15 लाख 30 हजार 939 मतदाता हैं। जबकि रुद्रप्रयाग जिले में सबसे कम एक लाख 94342 मतदाता हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा, मतदाता बनने की प्रक्रिया चलती रहेगी। जो छूट गए हैं वे मतदाता बनने के लिए बीएलओ, एसडीएम, डीएम कार्यालय या ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ट्रांसजेंडर को बैठकों के माध्यम से मतदाता बनने के लिए जागरूक किया जाता है। उनको भी आगे आना चाहिए।

80 साल से अधिक आयुवर्ग के 154259 मतदाता
प्रदेश में 80 साल से अधिक आयु वर्ग के 154259 मतदाता हैं। जबकि 70 से 79 आयु वर्ग के 414114, 60 से 69 आयुवर्ग के 750563, 50 से 59 आयुवर्ग के 1186686, 40 से 49 आयु वर्ग के 1704523, 30 से 39 आयु वर्ग के 2244926, 20 से 29 आयु वर्ग के 1659290 मतदाता हैं।

100 साल से अधिक आयुवर्ग में महिलाएं ज्यादा
प्रदेश में 100 साल से अधिक आयुवर्ग में महिलाओं की संख्या पुरुष मतदाताओं से अधिक है। सौ साल से अधिक के 1411 मतदाताओं में 853 महिलाएं और 558 पुरुष हैं। जबकि दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 69974 है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *