शासन ने सराहा वाणिज्य प्रबंधन एवं विधि के विभिन्न विषय में उत्कृष्ट योगदान
पतलोट/हल्द्वानी। छात्रहित और बेहतर शैक्षणिक माहौल बनाने के लिए हमेशा तत्पर रहने वाले शिक्षाविद् और वर्तमान में दूरस्थ क्षेत्र के पतलोट महाविद्यालय मेें प्राचार्य पद की जिम्मेदारी बखूबी निभाने वाले डा. एमसी पांडे को उत्तराखंड सरकार भक्त दर्शन उच्च शिक्षा गौरव पुरस्कार से नवाजेगी। शासन ने इसकी घोषणा कर दी है।
डॉ. पाण्डे को यह पुरस्कार विषय क्षेत्र वाणिज्य प्रबंधन एवं विधि के विभिन्न विषय में उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया जाएगा। बता दें कि उत्तराखंड में उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत ऐसे उत्कृष्ट शिक्षक जिन्होंने शिक्षण अनुसंधान/वैज्ञानिक कार्य एवं नवोन्मेषी तकनीकों से उच्च शिक्षा का प्रसार करते हुए शिक्षण कार्य में आ रही समस्याओं के निराकरण के लिए अभिनव प्रयास किए हैं, उन्हें यह पुरस्कार दिया जाता है। डॉ. पांडे की इस उपलब्धि के लिए डॉ. सर्वजीत सिंह, डॉ. विमला सिंह, डॉ. आभा त्रिपाठी, डॉ. स्वाति टम्टा, लीलाधर पपनै, हेमचंद्र कांडपाल, हेमचंद्र जोशी, तेज गिरी गोस्वामी, निर्मल सिंह मटियाली, लक्ष्मण सिंह बिष्ट, गिरीश चंद्र परगाईं, दीपक चंद्र भट्ट, सहित पतलोट क्षेत्र के निवासियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है।