साक्षात्कार लेते सीडीओ भंडारी

एमएसवाई में 64 और आवेदन पत्र पास, बैंकों को भेजे

उत्तराखण्ड ताजा खबर नैनीताल साक्षात्कार स्वरोजगार

वीडियो कांफ्रेंसिंग से हुआ साक्षात्कार
भीमताल/हल्द्वानी। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत 64 और आवेदन पत्रों को स्वीकृति मिल गई है। इससे पहले 274 आवेदन पूर्व में भी बैंकों को भेजे जा चुके हैं। बैंकों से ऋण स्वीकृत होने के बाद आवेदकों का स्वरोजगार शुरू करने का रास्ता साफ हो जाएगा।
शुक्रवार को मुख्य विकास अधिकारी आईएएस नरेंद्र सिंह भंडारी की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना (एमएसवाई) के आवेदकों का साक्षात्कार लिया गया। जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक विपिन कुमार ने बताया कि योजना के तहत 16 प्रवासियों सहित 70 आवेदकों ने साक्षात्कार में आनलाइन तरीके से प्रतिभाग किया गया। इनमें से 64 आवेदन समिति ने पास किए। महाप्रबंधक विपिन कुमार ने बताया कि आवेदन पत्रों में मुख्य रूप से डेयरी उद्योग, मुर्गी पालन, गाय व भैंस पालन, रेस्टोरेंट, बुटीक, फर्नीचर, रेडिमेड गारमेंट एवं बेकरी व्यवसाय संबंधी स्वरोजगार के लिए अभ्यर्थियों ने ऋण की मांग की है।
इस मौके पर लीड बैंक प्रबंधक एमएस जंगपांगी, सहायक प्रबंधक उद्योग सुभाष चन्द्रा, खादी एवं ग्रामोद्योग अधिकारी केसी सती, आरएम नैनीताल बैंक डीएस सजवान,आरएम उत्तराखंड ग्रामीण बैंक वीके नेगी, आरएम भारतीय स्टेट बैंक सुरेंद्र कुमार, नोडल प्रधानाचार्य आईटीआई जसवंत सिंह जलाल आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *