job

बेरोजगार हैं तो 8 मई को एचएन इंटर कालेज आना, क्या पता नौकरी मिल जाए

उत्तराखण्ड ताजा खबर नैनीताल

सेवायोजन विभाग लगा रहा वृहद रोजगार मेला
हल्द्वानी। अगर आप बेरोजगार हैं और रोजगार की तलाश कर रहे हैं तो समस्त अभिलेख लेकर आठ मई को रामपुर रोड हल्द्वानी स्थित एचएन इंटर कालेज परिसर में जरूर आना। हो सकता है आपकी नौकरी की तलाश पूरी हो जाए। मगर आपकी आयु 25 वर्ष से अधिक न हो।
जिला सेवायोजन अधिकारी प्रिंयका गड़िया ने बताया है कि 8 मई 2018 (मंगलवार) को एचएन इन्टर कालेज रामपुर रोड हल्द्वानी में एक दिवसीय वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमंे स्थानीय एवं उत्तराखण्ड राज्य मे स्थापित सिडकुल हरिद्वार, देहरादून, पंतनगर, सितारगंज तथा प्रदेश के बाहर आदि क्षेत्रों से सम्बन्धित प्रमुख औद्योगिक इकाईयों के भाग लेने की सम्भावना है, जिसमें विभिन्न शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल, इन्टरमीडिएट, बीएससी, आईटीआई,डिप्लोमा, बीटेक, नर्सिंग, एचएम आदि शैक्षिक योग्यताधारी आयु 18 से 25 वर्ष वर्ग के अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते है। रोजगार मेले मे प्रतिभाग हेतु पंजीकरण अनिवार्य है। पंजीकरण आवेदन पत्र जिला सेवायोजन कार्यालय नैनीताल, नगर सेवायोजन कार्यालय हल्द्वानी, रामनगर समस्त तहसील एवं ब्लाॅक कार्यालयांे में उपलब्ध कराये गये हैं एवं अन्य जनपदों के अभ्यर्थी अपने जिले के सेवायोजन कार्यालयों में पंजीकरण करा सकते हैं। इच्छुक अभ्यर्थी अपना पंजीकरण अनिवार्य रूप से करा कर प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा 05 मई 2018 तक भारत सरकार के नेशनल कैरियर सर्विस पोर्टल पर भी रजिस्टेªशन करा सकते हैं। सभी इच्छुक व पात्र अभ्यर्थी रोजगार मेले में भाग लेने के लिए अपना नवीनतम फोटो, सीवी, समस्त शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र, स्थायी निवास प्रमाण पत्र अनिवार्य रूप से अपने साथ लायें।

Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *