haldwani me garmi उफ ये हल्द्वानी की गर्मी: जीना दुश्वार, तापमान पहुंचा 42 डिग्री के पार

उफ ये हल्द्वानी की गर्मी: जीना दुश्वार, तापमान पहुंचा 42 डिग्री के पार

उत्तराखण्ड ताजा खबर देश/विदेश नैनीताल
खबर शेयर करें

दिनभर उमस से लोगों का बाहर निकला हो रहा मुश्किल

हल्द्वानी। हल्द्वानी में बीते कई दिनों से भयंकर गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। लोग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। बाजार में सुनसानी छाई है तो वहीं कामकाजी लोग गर्मी का प्रकोप झेलने को मजबूर हो रहे हैं। गर्मी ने कई सालों का रिकार्ड तोड़ दिया है। वहीं तापमान भी 42 डिग्री से पार हो चुका है।

 

इन दिनों मैदानी इलाकों के साथ ही हल्द्वानी भाबर का क्षेत्र भी भयंकर गर्मी से तप रहा है। रविवार को हल्द्वानी में गर्मी ने बीस सालों के तापमान तोड़कर नया रिकार्ड बना डाला। इससे गर्मी और उमस से लोग बेंहाल रहे। रविवार को नौतपा काल (ज्येष्ठ नक्षत्र में सबसे गर्म नौ दिन) में हल्द्वानी का तापमान 42.2 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार करीब 20 साल पहले मई में 41.8 डिग्री तापमान सर्वाधिक रहा है। पंतनगर कृषि विवि के मौसम जानकार डॉ. आरके सिंह ने बताया कि मई माह में इतना तापमान कभी नहीं रहा। तकरीबन 20 साल पहले मई में 41.8 डिग्री सर्वाधिक रहा था। बताया कि सबसे ज्यादा गर्मी जेठ माह में नौतपा के समय ही रहती है।

 

अन्य महीनों में तापमान इतना ज्यादा नहीं पहुंचता है। नौतपा काल 25 मई से शुरू हो चुका है और दो जून तक प्रभावी रहेगा। इस दौरान सूर्य पृथ्वी के सबसे नजदीक पहुंच जाता है, जिससे धरती का तापमान बढ़ने लगता है। हालांकि पर्वतीय जिलों में हल्की बारिश रहेगी, लेकिन मैदानी इलाकों में तपिश बनी रहेगी। इधर मौसम विभाग देहरादून ने पर्वतीय जिलों में अगले पांच दिन हल्की बारिश और तेज हवाओं को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। भीषण गर्मी के चलते सड़कों पर आवाजाही कम रही। लोग मुंह और सिर पर कपड़ा डालकर घरों से बाहर निकले।

Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *