सितारगंज में दो साप्ताहिक जूट बैग पर आधारित प्रशिक्षण शुरू
सितारगंज। नानकमत्ता के विधायक गोपाल सिंह राणा ने कहा कि युवा स्वरोजगार की राह चुनकर आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करें। क्योंकि आना वाला समय स्वरोजगार का ही है।
विधायक राणा ने यह बात सितारगंज के ग्राम खैराना, बिचपुरी में राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक और निर्मला सोशल रिसर्च एंड डवलपमेंट सोसाइटी की ओर से आयोजित दो साप्ताहिक प्रशिक्षण के शुभारम्भ अवसर पर कही। दो साप्ताहिक प्रशिक्षण के दौरान महिलाओं और युवतियों को जूट बैग और जूट बैग के विभिन्न उत्पाद बनाना सिखाया जाएगा। विधायक राणा ने नाबार्ड और निर्मला संस्था के प्रयासों की भी सराहना की।
इस अवसर पर लीड बैंक प्रबंधक एमएस जंगपांगी ने कहा कि प्रशिक्षणार्थी मनोयोग से प्रशिक्षण लें। किसी भी प्रकार की बैंकिंग से जुड़ी समस्या का समाधान उनके स्तर से तत्परता के साथ किया जाएगा। डीडीएम नाबार्ड ने विभिन्न विकास योजनाओं की जानकारी दी।
निर्मला संस्था के निदेशक संजीव भटनागर ने प्रशिक्षण की महत्ता और जूट बैग के उत्पादों की बिक्री और मार्केट की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन बीडीसी सदस्य तीरथ सिंह और संजीव कुमार ने किया।
इस मौके पर ग्राम प्रधान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष भास्कर सम्मल, कार्यक्रम संयोजक सुमन राणा, दुष्यंत सिंह, संगीता गुप्ता सहित तमाम महिलाएं मौजूद रहीं।