IMG 20240718 WA03513 scaled सुरक्षा के लिहाज से देवखड़ी नाले पर लगेगा बैरियर, कार्मिक की होगी तैनाती: कमिश्नर

सुरक्षा के लिहाज से देवखड़ी नाले पर लगेगा बैरियर, कार्मिक की होगी तैनाती: कमिश्नर

उत्तराखण्ड ताजा खबर नैनीताल न्यूज डायरी
खबर शेयर करें

 

हल्द्वानी। आयुक्त दीपक रावत ने कहा कि सभी अधिकारी आपदा के दौरान अलर्ट मोड पर रहें। उन्होंने एसडीएम और नगर आयुक्त को प्रत्येक दिन आपदा के लिहाज से संवदेनशील क्षेत्रों का निरीक्षण कर जलभराव को रोकने के लिए कार्य कराने के निर्देश दिए। उन्होंने नालों के आसपास हो रहे अतिक्रमण को भी चिह्नित करने के निर्देश दिए।

 

आयुक्त बृहस्पतिवार को नदी-नालों में आपदा से बचाव के कार्यों का निरीक्षण कर रहे थे। मुख्य अभियंता संजय शुक्ल ने आयुक्त को बताया कि तिकोनिया स्थित क्षतिग्रस्त सड़क को एक अगस्त को आवागमन के लिए खोल दिया जाएगा। आयुक्त ने मानसून सीजन के दौरान कलसिया

 

अधिकारियों को निर्देश देते आयुक्त। संवाद नाले में जेसीबी तैनात करने और नाले की सफाई के निर्देश दिए। गायत्री नगर में देवखड़ी नाले के निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने कहा कि यह नाला

 

जहां से शुरू होता है, उन स्थानों पर चेकडैम बनाए जाएंगे। कहा शासन ने एडीबी के तहत नाले के पानी को दो स्थानों से गौला नदी में डायवर्ट करने के मंजूरी दे दी है। काठगोदाम में जीएसटी दफ्तर के समीप स्थित देवखड़ी नाले के निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने अधिक बारिश होने पर मौके पर बैरियर लगाने व कार्मिक तैनात करने को कहा ताकि जनहानि को रोका जा सके। उन्होंने फायर क्रू स्टेशन के पास नाले में तात्कालिक कार्य करने के निर्देश दिए।

 

रकसिया नाले के निरीक्षण के दौरान एडीबी के प्रोजेक्ट मैनेजर कुलदीप सिंह ने बताया कि यह पानी जंगल से होते हुए भाखड़ा नदी में पहुंचेगा। 1500 मीटर नाले को भूमिगत भी कराया जा रहा है। यहां सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेयी आदि थे।

Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *