खटीमा। ग्राम गांगी, खटीमा में मूंज घास पर आधारित एक माह का सूक्ष्म उद्यमिता कौशल विकास कार्यक्रम शुरू हो गया है। ईडीआईआई की ओर से प्रायोजित इस स्वरोजगारपरक प्रशिक्षण का आयोजन निर्मला सोशल रिसर्च एंड डवलपमेंट सोसाइटी करा रही है। कार्यक्रम का उददेश्य महिलाओं और युवतियों को मूंज घास से विभिन्न उत्पाद बनाने का प्रशिक्षण देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। मूंज घास के उत्पाद ईको फ्रेंडली होने के साथ ही अपनी आकर्षक सजावट की वजह से बाजार में खासे पसंद किए जाते हैं।
यह भी पढ़ें: स्वरोजगारपरक योजनाओं का लाभ उठाकर बने आत्मनिर्भर : पाण्डेय
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं और युवतियों को सम्बोधित करते हुए समन्वयक बालकृष्ण जोशी ने प्रशिक्षण की उपयोगिता और स्वरोजगार संबंधी तमाम जानकारी दी। कहा कि कौशल विकास प्रशिक्षण स्वरोजगार स्थापित करने में मील का पत्थर साबित होते हैं।
यह भी पढ़ें: किसानों की आय वृद्धि के प्रस्तावों को मुख्य सचिव की हरी झंडी
वहीं जिला उद्योग केंद्र हल्द्वानी के पूर्व महाप्रबंधक योगेश पांडे ने रोजगार से संबंधित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ उठाकर तमाम बेजरोगार आज आत्मनिर्भर बन चुके हैं। उन्होंने स्वरोजगार को आज के समय की जरूरत बताते हुए कहा कि मूंज घास समेत तमाम उत्पाद घर बैठे भी बनाए जा सकते हैं और अपनी आजीविका बढ़ाई जा सकती है।
इस मौके पर निर्मला संस्था से हेमा बिष्ट, दुष्यंत समेत तमाम लोग मौजूद थे।