अल्मोड़ा। अल्मोड़ा दुग्ध संघ ने आंचल शुद्घ पहाड़ी घी के दामों में कटौती कर दी है। इससे महंगाई की मार झेल रहे उपभोक्ताओ को कुछ हद तक राहत मिल सकेगी।

दुग्ध संघ के अध्यक्ष गिरीश खोलिया ने बताया कि दुग्ध संघ के पास पर्याप्त मात्रा में ताजा घी उपलब्ध होने के कारण तथा बाजार में मिलावटी घी की बिक्री अधिक बढऩे के कारण दुग्ध संघ अल्मोड़ा ने 20 जुलाई से शुद्ध पहाड़ी घी की दरों में कटौती कर दी है।
अब 500 ग्राम घी 350 रुपए के स्थान पर 325 रुपये में मिलेगा। वहीं 695 रुपये में मिलने वाला एक किलो घी अब 645 रुपये में उपभोक्ताओं को मिलेगा। खोलिया ने बताया कि आंचल घी शुद्धता के साथ साथ गुणवत्तापूर्ण भी है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि अन्य ब्रांड के मिलावटी घी से उपभोक्ता सावधान रहें और विश्वसनीय आंचल ब्रांड का इस्तेमाल करें। क्योंकि मिलावटी घी के सेवन से लोगों को स्वास्थ्य सम्बन्धी परेशानी हो सकती है। दुग्ध सघ के अध्यक्ष गिरीश खोलिया ने बताया कि अब संघ के मिल्क एटीएम वाहनों में भी आँचल घी छूट पर उपलब्ध होगा। सभी उपभोक्ता इस छूट का लाभ संस्था के मिल्क एटीएम वाहनों से ले सकते हैं।
