हल्द्वानी। प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना को जन-जन तक पहुंचाने की दिशा में एम एस एम ई एवं जिला उद्योग केंद्र के तत्वाधान में चेष्टा विकास संस्था के सहयोग से राष्ट्रीय मौन पालन केंद्र ज्योलिकोट में एक वृहद कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एमएसएमई के सहायक निदेशक अमित मोहन, जिला उद्योग केंद्र के सहायक प्रबंधक अखिलेश सती ने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना एवं सरकार की विभिन्न रोजगारपरक योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई. इस अवसर पर विश्वकर्मा योजना में ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन भी कराये गये।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए उत्तराखंड ग्रामीण बैंक के वित्तीय जागरूकता सलाहकार बी डी नैनवाल ने बैंक की विभिन्न ऋण जमा एवं बीमा योजनाओं की जानकारी भी प्रदान की। इस अवसर पर ग्राम भल्यूटी एवं सरिताताल के ग्राम प्रशासक हरगोविंद रावत एवं रजनी ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चेष्टा विकास संस्था की अध्यक्ष सुमन अधिकारी एवं समन्वयक मुकुल कुमार ने महिलाओं को रोजगार की संबंध में जानकारी देते हुए आत्मनिर्भर बनने हेतु प्रेरित किया।
ग्राम विकास अधिकारी भानु पांडे ने भी विकास सम्बन्धी सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम में क्षेत्र की लगभग दो सौ पचास से अधिक महिलाओं ने प्रतिभाग किया. इस अवसर पर भावना, कंचन बिष्ट, दीपा साह, तुलसी साह, कहकशा आदि उपस्थित रहे।
