भीमताल। मैदानी इलाकों मेें इन दिनों पड़ रही भीषण गर्मी से भारी तादात में पर्यटक कुमाऊं की सैर करने पहुंच रहे हैं। ऐसे में पर्यटक स्थल पर्यटकों की भीड़ से गुलजार हैं तो वहीं वाहनों का दबाव बढ़ जाने से मुख्य मार्गो में घंटों जाम भी लग रहा है। वहीं, पर्यटन सीजन में सैलानियों को बेहतर यातायात व्यवस्था उपलब्ध कराने के पुलिस और जिला प्रशासन के दावे फेल होते नजर आ रहे हैं। रविवार को भीमताल, रानीबाग, भवाली और कैंचीधाम में घंटों जाम लगने से सैलानियों और यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
भीमताल में तिकोनिया से डांठ तक सड़क किनारे वाहन खड़ा रहने से जाम लग गया। जिससे सैलानी और पैदल राहगीर परेशान रहे। वाहनों को हटाने के लिए पुलिस की ओर से कोई कार्यवाही नहीं की गई। भीमताल के पर्यटन कारोबारी नितेश बिष्ट, गौतम मटियाली ने बताया कि जाम लगने से सैलानी परेशान रहे। कहा कि शनिवार की रात भर भीमताल से रानीबाग तक घंटों जाम लगने से सैलानियों की ट्रेनें तक छूट गई। वहीं रविवार को भी जाम लगने से पर्यटन कारोबार प्रभावित रहा। उन्होंने जिला प्रशासन से पार्किंग निर्माण के साथ जाम की समस्या हल करने की मांग की है। वहीं भवाली से कैंचीधाम तक जाम की समस्या बनी रही।

