Strom

अलर्टः मौसम से न रहें अनजान, कल-परसों आ सकता है आंधी-तूफान

उत्तराखण्ड ताजा खबर देहरादून नैनीताल

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, सतर्कता बरतने के निर्देश
हल्द्वानी/देहरादून। आने वाले दो दिनों में मौसम का मिजाज पूरी तरह बिगड़ने का अनुमान लगाया गया है। 70 से 80 किमी की रफ्तार से तेज हवा चलने का अंदेशा भी जाहिर किया गया है। ऐसे में प्रशासनिक अधिकारियों से सतर्क रहने के साथ ही आम जनमानस से भी चैकस रहने को कहा गया है। क्योंकि आठ और नौ मई को प्रदेश के विभिन्न स्थानों में ओलावृष्टि, आंधी, अंधड़ और तूफान की आशंका व्यक्त की गई है। इस सम्बंध मेें प्रदेशभर में अलर्ट जारी कर दिया गया है।
भारत मौसम विज्ञान देहरादून से प्रेषित मौसम पूर्वानुमान के अनुसार आठ और नौ मई को प्रदेश के विभिन्न स्थानों में ओला वृष्टि, आंधी एवं झक्कड़ आने की सम्भावना व्यक्त की है। पूर्वानुमान के अनुसार इन दो दिनों में 70 से 80 किमी की रफ्तार से तेज हवा चलने के आसार हैं। मौसम के बिगड़ने की संभावना को देखते हुए सम्बंधित विभागों के नामित समस्त अधिकारियों को उच्च सर्तकता का स्तर बरतने के निर्देश दिये है। इधर जिला प्रशासन ने भी समस्त उपजिलाधिकारियों, तहसीलदारांे सहित लोक निर्माण विभाग एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारियों को अपने क्षेत्रान्तर्गत सतर्क रहने को कहा है।साथ ही निर्देश दिये हैं कि समस्त अधिकारी कर्मचारी अपना मोबाइल आन रखेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *