नैनीताल। मौसम की बेरुखी का साफ असर दिखाई दे रहा है। बर्फबारी और बारिश न होने से रविवार को नैनीझील का जलस्तर एक फीट एक इंच पर पहुंच गया है। यह बीते वर्ष के मुकाबले तीन फीट साढ़े छह इंच कम है। यदि इसी तरह रहा तो जून के पहले सप्ताह में झील का जलस्तर शून्य तक पहुंचने की आशंका है।
इस वर्ष झील के जलस्तर में लगातार कमी हो रही है। मई का पहला पखवाड़ा खत्म होने, मैदानी क्षेत्रों में स्कूलों की छुट्टियां तथा लगातार बढ़ रही गर्मी से नैनीताल में पर्यटन बढ़ना तय है। झील नियंत्रण कक्ष प्रभारी रमेश गैड़ा ने बताया कि झील का जलस्तर एक फीट एक इंच है, जो बीते वर्ष आज के दिन चार फीट साढ़े छह इंच था। जल संस्थान के एई डीएस बिष्ट ने बताया कि अभी तक आठ एमएलडी पानी दिया जा रहा है। पर्यटन बढ़ने पर दस से बारह एमएलडी आपूर्ति की जाएगी।