kedarnath तीर्थयात्रियों में उत्साहः दर्शनार्थियों का आंकड़ा छह लाख पार

तीर्थयात्रियों में उत्साहः दर्शनार्थियों का आंकड़ा छह लाख पार

उत्तराखण्ड ताजा खबर देश/विदेश देहरादून
खबर शेयर करें

दस दिन में छह लाख से अधिक लोग पहुंचे चारधाम
देहरादून। चारधाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। लोग तीर्थांटन और पर्यटन की दृष्टि से भी यात्रा में उत्साह दिखा रहे हैं। चारधाम यात्रा शुरू होने के 10 दिनों के भीतर चारधामों में छह लाख से अधिक तीर्थयात्री दर्शन कर चुके हैं। इसमें सबसे ज्यादा केदारनाथ धाम में 2.50 लाख से अधिक यात्रियों ने दर्शन किए। बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री धाम में रोजाना औसतन 70 हजार से ज्यादा तीर्थयात्री दर्शन कर रहे हैं। वहीं, चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण का आंकड़ा 29.52 लाख पहुंच गया है।
चारधाम यात्रा का आगाज 10 मई से हुआ है। इस बार यात्रा के शुरूआत में ही दर्शनों के लिए धामों में तीर्थयात्रियों की भारी भीड़ उमड़ रही है। 10 दिन के भीतर बदरीनाथ्, केदारनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री धाम में छह लाख से अधिक यात्री दर्शन कर चुके हैं।

 

Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *