कहा, रेरा से अनुमति लेकर ही किया जा सकेगा प्लाटिंग का काम
हल्द्वानी। नैनीताल की जिलाधिकारी वंदना सिंह का कहना है कि जिले में रजिस्ट्री कराने में किसी तरह की रोक नहीं लगाई गई है। किसानों को भूमि बेचने मेें किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी। कहा कि प्रोपर्टी डीलर किसानों को गुमराह कर अफवाह फैला रहे हैं।
रजिस्ट्री को लेकर फैल रही अफवाह पर जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि रजिस्ट्री को रोका नहीं गया बल्कि केवल क्रॉस चेक किया जा रहा है। कहा कि अपने फायदे के लिए प्रापर्टी डीलर किसानों को गुमराह कर रहे हैं। कहा कि रेरा से अनुमति लेकर ही प्लाटिंग का कार्य किया जा सकेगा। किसान नियमों के तहत अपनी जमीन बेच सकेंगे। इसमें किसी भी तरह की रोक नहीं लगाई गई है। प्लाटिंग कराने के लिए रेरा के नियमों का पालन करना ही होगा।