बैठक लेते सीडीओ विशाल मिश्रा

उधमसिंहनगर के कई लापरवाह अफसरों का रुकेगा वेतन

उत्तराखण्ड ऊधमसिंह नगर ताजा खबर देश/विदेश

विधायक निधि योजना की समीक्षा बैठक के दौरान चढ़ा सीडीओ का पारा
रुद्रपुर। विधायक निधि की समीक्षा बैठक के दौरान कार्यो के प्रस्ताव न भेजने पर सीडीओ विशाल मिश्रा ने अफसरों की कार्यशैली पर कड़ी नाराजगी जताई। बुधवार को विकास भवन सभागार में सीडीओ विशाल मिश्रा की अध्यक्षता में विधायक निधि योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। इस दौरान समय पर जिले को प्रस्ताव न भेजने पर सीडीओ ने कई बीडीओ और जेई के सितम्बर माह का वेतन रोकने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान विधान सभा क्षेत्र बाजपुर के विधायक निधि योजना वित्तीय वर्ष 2022-23 के अन्र्तगत 47 कार्यों के आगणन प्राप्त न होने तथा 19 कार्यों का जियोटैग न होने पर सीडीओ ने नाराजगी जताई और अधिशासी अभियन्ता, लघु सिंचाई विभाग को सम्बन्धित अपर सहायक अभियन्ता का सितम्बर का वेतन रोकने के निर्देश दिए।
विधान सभा क्षेत्र बाजपुर के विधायक निधि योजना वित्तीय वर्ष 2020-21 के अन्र्तगत स्वीकृत कार्यों में से 02 कार्यों के अपूर्ण रहने पर सीडीओ ने अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए खण्ड विकास अधिकारी, बाजपुर का स्पष्टीकरण लेने के साथ ही सम्बन्धित अपर सहायक अभियन्ता तथा खण्ड विकास अधिकारी, बाजपुर का सितम्बर का वेतन रोकने के निर्देश दिये गये।
विधान सभा क्षेत्र जसपुर के विधायक निधि योजना वित्तीय वर्ष 2023-24 के अन्र्तगत स्वीकृत 18 कार्यों के अनारम्भ रहने तथा वित्तीय वर्ष 2022-23 के अन्र्तगत 02 कार्यों के आगणन उपलब्ध न कराने पर सीडीओ ने खण्ड विकास अधिकारी, जसपुर का स्पष्टीकरण लेने के साथ ही सितम्बर का वेतन रोकने के निर्देश दिए।
विधान सभा क्षेत्र गदरपुर, रुद्रपुर, किच्छा, नानकमत्ता तथा खटीमा के वित्तीय वर्ष 2022-23 एवं 2023-24 के आगणन लम्बित रहने पर सीडीओ ने अधिशासी अभियन्ता, ग्रामीण निर्माण विभाग, ऊधमसिंहनगर को आगणन यथाशीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
बैठक में परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण हिमांशु जोशी, अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई सुशील कुमार, अधिशासी अभियन्ता, पंकज कुमार, अधिशासी अभियन्ता, ग्रामीण निर्माण विभाग, तेज सिंह, अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत, बीबी जोशी, खण्ड विकास अधिकारी, बाजपुर, शेखर जोशी, खण्ड विकास अधिकारी, गदरपुर,सुशील कुमार, कनिष्ठ अभियन्ता, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण आदि मौजूद थे।

Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *