खिलाड़ियों को सम्मानित करते कुलपति प्रो. दीवान रावत

कुविविः क्रीड़ा विभाग की वार्षिक बैठक सम्पन्न, खिलाड़ी सम्मानित

उत्तराखण्ड ताजा खबर नैनीताल
खबर शेयर करें

कुलपति रावत क्रीड़ा बोर्ड के अध्यक्ष और नागेन्द्र शर्मा को सचिव की जिम्मेदारी
नैनीताल। कुलपति प्रो. दीवान सिंह रावत की अध्यक्षता में कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल क्रीड़ा विभाग की 2023-24 के लिए वार्षिक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में सचिव डॉ नागेंद्र शर्मा ने 2022-23 की वार्षिक आख्या प्रस्तुत की। बैठक का संचालन शोध निदेशक प्रोफेसर ललित तिवारी ने किया। बैठक में गत वर्ष की बैठक का एजेंडा अनुमोदित किया गया तथा 2022-2023 के लिए क्रीडा बोर्ड का गठन किया गया जिसके अध्यक्ष कुलपति प्रोफेसर दीवान सिंह रावत तथा सचिव डॉक्टर नागेंद्र शर्मा होंगे। इसमें कुल सचिव तथा वित्त नियंत्रक को शामिल किया गया। इस अवसर पर कुलपति ने कहा की खेल अनुशासन सीखते हैं तथा स्वास्थ्य को मजबूत बनाने के लिए खेल आवश्यक है।

खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित
बैठक में आगामी वर्ष हेतु खेलों का आवंटन भी किया गया। कार्यक्रम में खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया जिनमें रामनगर महाविद्यालय के महिंद्रा आर्य, प्रदीप चैधरी, पूजा तड़ियाल, श्रुति हलसी भावना जोशी प्रियांशी रावत, कॉलेज हल्द्वानी के प्रगति दुम्का, दिव्या गोस्वामी, लक्ष्मी, श्वेता भाकुनी, चेतन भट्ट, रुद्रपुर महाविद्यालय के पवन बिष्ट, सुमित मेहता, अभय बिष्ट, योगेश पांडे, संजय भट्ट, मयंक सुंदरियाल, राजा बाबू, अंकित रमोला, काशीपुर महाविद्यालय के मनजोत कौर, पायल थापा, दीक्षा, आरती जोशी, सितारगंज महाविद्यालय के मनदीप सिंह तथा डीएसबी परिसर के तेजस्वी कुमार, हर्षित थापा, वैशाली पांडे, तान्या चंद्र, शोभा बिष्ट, भारती परगांई, साक्षी, कुंदन पांडे को कुलपति प्रोफेसर दीवान सिंह रावत ने स्वर्ण पदक, रजत पदक, कांस्य पदक प्रदान किए।

Hosting sale

टीम प्रशिक्षक एवम मैनेजर डॉ अर्जुन सिंह जगेरा, राकेश परिहार, लोकेश पांडे, धीरज चैधरी, ममता मिलकानी को भी सम्मानित किया गया। कुलपति स्वर्ण पदक प्रगति दुमका हल्द्वानी महाविद्यालय, पुरुष वर्ग में सयुक्त विजेता योगेश पांडेय रुद्रपुर महाविद्यालय एवम महेंद्र आर्य रामनगर महाविद्यालय को प्रदान किया गया। कुलपति ट्राफी एम बी महाविद्यालय हल्द्वानी 86 अंक ने प्रथम डीएसबी परिसर नैनिताल 70 अंक ने द्वितीय तथा एसबीएस महाविद्यालय रुद्रपुर 68 अंक तृतीय स्थान हासिल किया। प्रभारी कुल सचिव दुर्गेश डिमरी ने सभी का धन्यवाद किया। कार्यक्रम में कुलपति प्रोफेसर दीवान सिंह रावत को शॉल ओढ़ाकर तथा प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। वित्त नियंत्रक अनीता आर्य, भीमताल परिसर निर्देशक प्रोफेसर एल के सिंह, प्रभारी कुल सचिव दुर्गेश डिमरी, प्रोफेसर ललित तिवारी को क्रीड़ा सचिव डॉ नागेंद्र शर्मा ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम कुलगीत से प्रारंभ हुआ तथा राष्ट्रीय गान से सम्पन्न हुआ। बैठक में प्रोफेसर एन एस बनकोटी, डॉ डीसी.पंत, डॉ एमसी पांडेय, डॉ अग्रवाल, डॉ सुभाष वर्मा, डॉ राजीव रत्न, डॉ संजीव कुमार, डॉ युगल जोशी, डॉ गीता पंत, डॉ मंजू अग्रवाल, डॉ गोकुल सतियाल, डॉ एम एन जोशी, जी एस भंडारी, नवीन जोशी, इंद्र कुमार, जीवन रावत, जनार्दन जोशी सहित प्राचार्य प्रशिक्षक मजूद रहे।

Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *