सम्मानित करते सीएम पुष्कर सिंह धामी

सीएम के हाथों 17 व्यक्ति और संस्थाएं एसडीजी एचीवर अवार्ड से सम्मानित

उत्तराखण्ड ताजा खबर देश/विदेश देहरादून

इसी साल से हर जिले को प्रदान की जाएगी ‘एस0डी0जी0 एचीवर ट्रॉफी’
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को सुभाष रोड स्थित होटल में आयोजित कार्यक्रम में 17 व्यक्तियों और संस्थाओं को एसडीजी एचीवर अवार्ड से सम्मानित किया। जिसमें 12 संस्थाओं एवं 05 लोगों को व्यक्तिगत रूप से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि वर्ष 2030 तक सतत विकास लक्ष्यों को पूर्ण करने के लिए जनपदों में प्रतियोगिता की भावना के दृष्टिगत इस वर्ष से ‘‘एस0डी0जी0 एचीवर ट्रॉफी’’ प्रदान की जायेगी जिसमें सभी 13 जनपदों के विजेता एवं उपविजेता घोषित किये जायेंगे। एस.डी.जी. को पंचायत स्तर तक क्रियान्वित करने के लिए वर्ष 2030 तक 17 सितम्बर से 23 सितम्बर तक एस.डी.जी सप्ताह के रूप में मनाया जायेगा। जिसमें सभी विकासखण्डों, पंचायतों विद्यालयों, जनपदों एवं राज्य स्तर पर कार्यशालाएं, जन जागरूकता कार्यक्रम, वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी।

ये व्यक्ति और संस्थाएं हुई सम्मानित
- शून्य गरीबी के लिए गढ़वाल हिल्स कॉपरेटिव लि., पौड़ी एवं जगमोहन सिंह राणा
-शून्य भुखमरी के तहत डॉ सुरभि जायसवाल एवं खष्टी कोरंगा
- उत्तम स्वास्थ्य और खुशहाली के तहत आरोही फाउंडेशन
-गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के तहत भागीरथी फाउंडेशन
- लैंगिक समानता के तहत रचनात्मक महिला मंच एवं डिव-इन-प्रो
-साफ पानी एवं स्वच्छता के तहत नौला फाउंडेशन
- आर्थिक वृद्धि के तहत उत्तरांचल युवा एवं ग्रामीण विकास केन्द्र चमोली
- उद्योग और नवाचार के तहत पिथौरागढ़ की देवकी देवी
- उपभोग और उत्पादन के तहत ग्राम पंचायत रायगी
- जलवायु परिवर्तन के तहत एग्री-नेट फूड्स एण्ड बेव्रेज प्रा.लि एवं जगदीश सिंह नेगी शिप्रा कल्याण समिति, नैनीताल
- भूमि पर जीवन के तहत चंदन सिंह नयाल
- शांति और न्याय के तहत दर्पण समिति एवं कार्ड संस्था को एसडीजी एचीवर अवार्ड से सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर पूर्व मुख्य सचिव एवं ज्यूरी के अध्यक्ष एन रविशंकर, सचिव आर.मीनाक्षी सुंदरम, यूएनडीपी की प्रतिनिधि इसाबेल सचान, सीपीपीजीजी के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. मनोज कुमार पंत उपस्थित थे।

140820240458 1 सीएम के हाथों 17 व्यक्ति और संस्थाएं एसडीजी एचीवर अवार्ड से सम्मानित Independence 16 सीएम के हाथों 17 व्यक्ति और संस्थाएं एसडीजी एचीवर अवार्ड से सम्मानित Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *